Jhansi News: झांसी शहर में वीआईपी इलाका समझे जाने वाले सिविल लाइन में मौजूद एक स्पा सेंटर के अंदर जब पुलिस पहुंची तो नजारा चौंकाने वाला दिखा. सिविल लाइन में मौजूद वीआरएस प्लाज़ा के बेसमेंट में चल रहे Me Mirror Spa सेंटर में सेक्स रैकेट चलता हुआ पाया गया है. झांसी सदर सीओ अजीबा नोमान के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने मजिस्ट्रेट, महिला थानाध्यक्ष और भारी पुलिस बल के साथ स्पा सेंटर पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने लड़के–लड़कियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा और मौके से आपत्तिजनक सामान कामोत्तेजक दवाइयां, नकदी और 11 मोबाइल फोन भी बरामद किए. पुलिस ने स्पा सेंटर चलाने वाले कपल को भी अरेस्ट कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस स्पा सेंटर को पंकज अहिरवार और उसकी सहयोगी शाशिनी तिवारी चला रही थीं. आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे स्पा सेंटर को किराए पर लेकर वैश्यावृत्ति कराते थे. स्पा सेंटर में मौजूद युवतियों ने बताया कि उन्हें झांसा देकर यहां बुलाया गया और फिर अनैतिक काम के लिए मजबूर किया गया. कुछ युवतियों ने यह भी कहा कि वे अपनी सहमति से इस काम में जुड़ी थीं.
मौके से गिरफ्तार अन्य युवकों–युवतियों से पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए स्पा सेंटर संचालक ने बताया कि बेसमेंट के मालिक स्वप्निल अग्रवाल हैं और उन्हें पता था कि यहां क्या होता है. संचालक ने आरोप लगाया है कि बेसमेंट मालिक को भी प्रत्येक कस्टमर के हिसाब से पैसे दिए जाते थे.
इस मामले में सीओ सदर झांसी ने बताया कि स्पा सेंटर पर छापा मारा गया. वहां अवैध गतिविधियां पाई गईं. आपत्तिजनक सामग्री भी मिली. 6 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया जिसमें महिला पुरुष दोनों शामिल हैं. 6 महिलाओं का हमने रेस्क्यू किया और इस पूरे मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.
रिपोर्ट: अजय झा
ADVERTISEMENT
