Nepal Gen Z Protest: नेपाल के युवाओं के उग्र प्रदर्शन के बाद वहां भारी बवाल मचा हुआ है. इसके चलते अब वहां की सरकार भी गिर गई है. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली अपने पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर भाग गए हैं. नेपाल में इस बवाल के बीच खबर मिली है कि मुजफ्फरनगर जिले के भाजपा नेता सुनील तायल और उनके साथी वरुण धनखड़, आशु बंसल, अजय जैन, सुशील त्यागी, भोपाल सिंह, पवन कुमार, कुलदीप सिंह, सचिन गुप्ता और प्रवीण गुप्ता भी काठमांडू में फंस गए हैं. ये सभी लोगभगवान पशुपतिनाथ के दर्शन करने के लिए 7 सितंबर को काठमांडू गए थे. बताया जा रहा है इन सभी लोगों ने किसी तरह काठमांडू के एक होटल में शरण ले रखी है.
ADVERTISEMENT
यह खबर सुनकर मुजफ्फरनगर सदर से भाजपा विधायक और सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल सुनील तायल के घर पहुंचे. कपिल देव अग्रवाल ने उनके परिजनों से बातचीत कर सभी को नेपाल से सुरक्षित वापस लाने आश्वासन दिया.
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि 'देखिए हम सब जानते हैं कि नेपाल के अंदर छात्रों ने उपद्रव करने का काम किया है. हमारे हिंदुस्तान के बहुत सारे लोग वहां पर पशुपतिनाथ जी के दर्शन करने के लिए हमेशा जाते हैं. हजारों की संख्या में लोग वहां पर फंसे हुए हैं. दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति यह है कि मुजफ्फरनगर के भी हमारे 10 लोग विशेष रूप से सुनील तायल जो भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं, उनके नौ अन्य साथी काठमांडू में फंसे हुए हैं. आदरणीय मुख्यमंत्री कार्यालय, श्री संजय प्रसाद जी, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर और विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर जी के कार्यालय को स्थिति से अवगत कराया गया है. मुजफ्फरनगर के लोग कैसे लौटें उनसे बातचीत की गई है.'
ये भी पढ़ें: नेपाल में भारी बवाल के बीच फोर्स लेकर सड़क पर उतर गईं लखीमपुर खीरी DM दुर्गाशक्ति नागपाल, किया ये काम
ADVERTISEMENT
