8 साल का शुभम और 12 की शिवानी छत पर सोए थे मां के साथ, जहरीला करैत सांप आया और डंस गया फिर मचा हाहाकार

Balrampur News: बलरामपुर में एक ही परिवार के दो बच्चों को जहरीले सांप ने डंस लिया. दोनों बच्चे अब इस दुनिया में नहीं हैं. परिवार में कोहराम मच गया है.

Balrampur News

सुजीत कुमार

10 Sep 2025 (अपडेटेड: 10 Sep 2025, 05:03 PM)

follow google news

Balrampur News: उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के ललिया थाना छेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां कोड़री गांव में बीती रात जहरीले करैत सांप ने दो मासूम बच्चों की जान ले ली. गांव में करैत सांप के डंसने से एक ही परिवार दो बच्चों की मौत हो गई. मृतक बच्चों में 8 वर्षीय शुभम और 12 वर्षीय शिवानी शामिल हैं. बच्चों की मौत से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. मासूम बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़ित परिजनों को आपदा राहत कोष से मदद की घोषणा की गई है.

यह भी पढ़ें...

कैसी घटी ये घटना?

जानकारी निकलकर सामने आई है कि परिजन के साथ ये बच्चे छत पर सो रहे थे. तभी जहरीले करैत सांप ने शिवानी के गले में लिपट गया. शिवानी के साथ सो रहे भाई उसके भाई शुभम को भी इस दौरान जहरीले सांप ने डंस लिया. आनन-फानन में बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन दिए जाने के बावजूद दोनों ने दम तोड़ दिया.

दो मासूम बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिवार को ढांढ़स बंधाया. शासन की ओर से पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की गई है.

ये भी पढ़ें: 40 साल की प्रीति यादव को झांसी में नाग नागिन के जोड़े ने काटा, दावा - दोनों सांपों ने लिपट कर प्राण छोड़े!

    follow whatsapp