झांसी में मेडिकल कॉलेज के ऑपरेशन थिएटर में घुसा सांप तो ऐसा था नजारा, फिर इसे ऐसे बाहर निकाला गया

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है.यहां महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के ऑपरेशन थिएटर में एक सांप मिलने से हड़कंप मच गया.

snake found in OT

यूपी तक

• 04:42 PM • 18 Sep 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है.यहां महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के ऑपरेशन थिएटर में एक सांप मिलने से हड़कंप मच गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप को सुरक्षित बाहर निकालकर जंगल में छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें...

ऑपरेशन थिएटर में दिखा सांप

यह घटना बुधवार को हुई जब ऑपरेशन थिएटर की प्रभारी कनक श्रीवास्तव ने सबसे पहले सांप को देखा. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर सांप को रेस्क्यू किया. इस घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने ओटी और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सचिन माहौर ने बताया कि मॉनसून के मौसम में अस्पताल परिसर में सांपों और अन्य जीवों का प्रवेश बढ़ जाता है. उन्होंने कहा कि 'सांप मिलने के बाद हमने एहतियाती कदम उठाए हैं और कर्मचारियों को भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अतिरिक्त सतर्क रहने को कहा गया है.'

गौरतलब है कि यह मेडिकल कॉलेज पिछले साल 15 नवंबर को एक भीषण आग लगने की घटना को लेकर चर्चा में आया था. उस दर्दनाक हादसे में 18 बच्चों की मौत हो गई थी. इसके बाद हाल ही में 29 अगस्त को भी OT के इलेक्ट्रिकल पैनल में आग लगने की घटना हुई थी जिससे अस्पताल परिसर में दहशत फैल गई थी.

(पीटीआई इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें: मथुरा के हॉस्टल में रहने वाली 19 साल की बीटेक स्टूडेंट मुस्कान चौधरी अपने कमरे में कैसे जल मरी?

 

    follow whatsapp