Uttar Pradesh News : गोरखपुर से ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है. गोरखपुर (Gorakhpur News) के एक स्वर्णकार को नकली सोने के सिक्के की कीमत 12 लाख रुपए तक चुकानी पड़ी. दरअसल, गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले स्वर्णकार संतोष कुमार वर्मा जिन्हें कहीं से सूचना मिली किखजनी थाना अंतर्गत उनवल के रहने वाले एक व्यक्ति के पास 109 सोने के सिक्के हैं, जिन्हें वह कम कीमत पर बेच रहा है.
ADVERTISEMENT
12 लाख में बेचा सिक्का
इन टप्पेबाज़ों ने स्वर्णकार से संपर्क साधा और उसे सोने का एक सिक्का दिया गया और कहा कि सिक्के की जांच करा लीजिए. हमारे पास ऐसे 109 सिक्के हैं, जिनकी कीमत मार्केट में बहुत ज्यादा है. क्योंकि इनको मार्केट में नहीं बेचा जा सकता इसलिए हम इन्हें कम कीमत पर देने को तैयार हैं. इसके बदले में आपसे सिर्फ 12 लाख देने होंगे. कुल 12 लाख में सौदा फिक्स हुआ. स्वर्णकार उनके झांसे में आ गया.
यह है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार जब व्यवसायी ने सिक्के की जांच कराई तो सैंपल में दिया गया पहला सिक्का सही मिला. उसके बाद उसे 108 सिक्के और दिए गए जब सभी सिक्कों को लेकर वह घर पहुंचा और उसकी जांच की तो पता चला कि वह तो नकली हैं. अपने आप को पूरी तरह ठगा महसूस करने के बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस द्वारा टीम बनाकर सीसीटीवी फुटेज कैमरे और सार्विलांस के माध्यम से आरोपियों तक पहुंचाने की कोशिश की. इसी क्रम में एक व्यक्ति की पहचान हुई. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो इस ठगी में सम्मिलित तीन मुख्य आरोपी एक अन्य प्लान बना रहे थे. जिसके तहत नकली नोटों के बंडल के ऊपर और नीचे कुछ असली नोट लगाकर उन्हें भी कम कीमत में अन्य किसी को फंसाने का प्लान तैयार कर रहे थे. लेकिन वक्त रहते हैं पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.
पुलिस ने दी ये जानकारी
इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए एसएससी गौरव ग्रोवर ने बताया कि, ‘इस मामले में तीन लोगों गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य दो की तलाश जारी है, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पकड़े गए आरोपियों के पास से नगद 10 लाख 85 हजार रुपए, सहित सोने के दो सिक्के भी बरामद किएगए हैं. और वहीं उनके पास से नकली नोटों के दो बंडल भी बरामद हुए हैं. जिसे वह आगे ठगी के लिए इस्तेमाल करने वाले थे.’
ADVERTISEMENT
