FIR दर्ज होने का आदेश मिलने के बाद चर्चा में आए पुलिस अफसर अनुज चौधरी सीधे पहुंचे गोरखनाथ मंदिर, फिर ये किया

Anuj Chaudhary in Gorakhpur: ASP अनुज चौधरी 15 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान अनुज चौधरी ने गुरु गोरखनाथ के दर्शन किए और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की.

Anuj Chaudhary in Gorakhpur

गजेंद्र त्रिपाठी

16 Jan 2026 (अपडेटेड: 16 Jan 2026, 05:45 PM)

follow google news

Anuj Chaudhary in Gorakhpur: अक्सर सुर्खियों में रहने वाले ASP अनुज चौधरी एक बार फिर से चर्चा में हैं. एक तरफ जहां CJM कोर्ट ने एएसपी अनुज चौधरी और 15-20 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का बड़ा आदेश दिया है. वहीं दूसरी तरफ संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने साफ कहा है कि किसी भी कीमत पर फिलहाल कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा. इन सभी चर्चाओं के बीच ASP अनुज चौधरी 15 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान अनुज चौधरी ने गुरु गोरखनाथ के दर्शन किए और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की.

यह भी पढ़ें...

गोरखनाथ मंदिर में पूजा करते दिखे अनुज चौधरी

मकर संक्रांति के अवसर पर जब भोर में गोरखनाथ मंदिर के पट खुले तो एएसपी अनुज चौधरी वहां मौजूद थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के बाद अनुज चौधरी काली जैकेट में हाथ जोड़े खड़े नजर आए. वायरल वीडियो में वह मंदिर के पुजारी से अक्षत और जल लेते हुए भी दिखे थे.वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वह हाथ जोड़कर मंदिर में पूजा करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही वीडियो में देखकर ऐसा लग रहा है कि वह गुरु गोरखनाथ के कान में कुछ बुदूबुदा रहे हैं. 

अखिलेश ने कसा तंज

CJM कोर्ट ने जैसे ही अनुज चौधरी के खिलाफ एफआईआर का आदेश दिया सपा मुखिया अखिलेश यादव ने वैसे ही एक्स पर पोस्ट कर दिया. अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा 'अब कोई बचाने नहीं आएगा. अब ये पक्षपाती पुलिसकर्मी अकेले में खाली बैठकर याद करेंगे. उन्होंने आगे लिखा  'भाजपा का फॉर्मूला नम्बर 1 पहले इस्तेमाल करो फिर बर्बाद करो. भाजपा का फॉर्मूला नम्बर 2 भाजपाई किसी के सगे नहीं हैं.बता दें कि अखिलेश यादव ने एएसपी अनुज चौधरी समेत 15 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज होने की खबर को भी ट्वीट किया है.वहीं इस दौरान सपा सांसद जिया उर्र रहमान बर्क ने भी एएसपी अनुज चौधरी पर निशाना साधा था.
 
गौरतलब है कि संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में कई लोगों की जान गई थी. इस दौरान आलम नाम का एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ था जिसके बाद उसके पिता ने कोर्ट में शिकायत की थी कि एएसपी अनुज चौधरी ने जान से मारने की नियत से उसके पीठ में गोली मारी थी.जबकि आलम अपने काम से घर से निकला था. इसी मामले में कोर्ट ने एएसपी अनुज चौधरी और 15-20 अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR करने का आदेश दिया था. 
 

ये भी पढ़ें: संभल केस में इस लड़की ने अनुज चौधरी को लेकर जो कहा उसे जान चौंक जाएंगे

 

    follow whatsapp