युवक के हाथ से छीनी पिस्टल और कर दिया फायर... गोरखपुर में अंशिका सिंह ने चलाई गोली अमिताभ निषाद को जा लगी, खूब हुआ बवाल!

Gorakhpur Crime News: गोरखपुर के सिंघड़िया में बर्थडे पार्टी के दौरान चली गोली, युवक घायल. छीना-झपटी में युवती अंशिका सिंह के हाथ से चली गोली अमिताभ के पेट में लगी. पुलिस ने युवती को पकड़ा.

Gorakhpur Crime News

गजेंद्र त्रिपाठी

22 Jan 2026 (अपडेटेड: 22 Jan 2026, 11:32 AM)

follow google news

Gorakhpur Crime News: गोरखपुर के सिंघड़िया इलाके में 20 जनवरी की शाम एक बर्थडे पार्टी में एक लड़की की दबंगई देखने को मिली. विवाद इतना बढ़ गया कि सरेराह लड़की ने युवक पर फायर झोंक दिया. वारदात में लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी युवती अंशिका सिंह और उसके साथियों को हिरासत में ले लिया है. 

यह भी पढ़ें...

बर्थडे पार्टी में दो गुटों में टकराव हुआ, ये थी वजह

गोरखपुर ग्रामीण इलाके हरपुर बुदहट की रहने वाली अंशिका सिंह अपने तीन दोस्तों विशाल मिश्रा और दो अन्य के साथ कार से बर्थडे मनाने शहर आई थी. शाम करीब 5:17 बजे सिंघड़िया स्थित फिजियो केयर सेंटर के पास ये लोग मौजूद थे. तभी दूसरी कार से एक अन्य युवक अमिताभ निषाद भी वहां पहुंच गया. 

कहासुनी के बाद छीना-झपटी में चली गोली

मौके पर मौजूद पांचों लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद के दौरान बात इतनी बढ़ गई कि कुछ लोगों ने एक युवक पर ईंट से हमला कर दिया. इसी बीच एक युवक ने तमंचा निकाल लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भीड़ में मौजूद अंशिका सिंह ने युवक से तमंचा छीन लिया. इसी छीना-झपटी के दौरान अंशिका के हाथ में मौजूद तमंचे से फायर हो गया और गोली सीधे दूसरी कार से आए युवक अमिताभ निषाद के पेट में जा लगी. 

घायल एम्स में भर्ती, अंशिका सिंह का रहा है क्रिमिनल रिकॉर्ड

गोली चलने की आवाज से इलाके में भगदड़ मच गई. सूचना मिलते ही कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अमिताभ निषाद को तत्काल इलाज के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी युवती अंशिका सिंह का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और उस पर खोराबार थाने में पहले से मुकदमा दर्ज है. 

पुलिस ने की कार्रवाई

सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि बर्थडे पार्टी के दौरान हुए आपसी विवाद में गोली चली है. पुलिस ने युवती अंशिका सिंह और दो अन्य आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. घटनास्थल से सबूत जुटाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. 

ये भी पढ़ें: FIR दर्ज होने का आदेश मिलने के बाद चर्चा में आए पुलिस अफसर अनुज चौधरी सीधे पहुंचे गोरखनाथ मंदिर, फिर ये किया

    follow whatsapp