UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने गजब कारनामा किया. सुबह उसने अपनी गर्लफ्रेंड से कोर्ट मैरिज की तो शाम को उसने परिजनों द्वारा चुनी गई लड़की से शादी कर ली. जब ये बात गर्लफ्रेंड को पता चली तो उसने युवक के घर जाकर हंगामा किया. जब युवक के परिजनों ने उसे वहां से भगा दिया तो वह पुलिस के पास पहुंची और इंसाफ की गुहार लगाई.
ADVERTISEMENT
युवक की गर्लफ्रेंड ने कहा कि वह दोनों 4 सालों से रिश्ते में हैं और लिव-इन में भी रहे हैं. युवक ने उसका 2 बार गर्भपात भी करवाया है. युवती ने कहा कि सुबह उसने मेरे साथ कोर्ट मैरिज की और शाम को उसने दूसरी लड़की से शादी कर ली.
बच्चे की मां भी बनी युवती
पीड़िता का कहना है कि युवक से उसकी मुलाकात 4 साल पहले हुई थी. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और उन्होंने मंदिर में शादी कर ली. इसके बाद वे लिव-इन में रहने लगे. इस दौरान युवक ने दो बार गर्भपात भी कराया. फिर जब वह गर्भवती हुई, तो तारामंडल स्थित एक नर्सिंग होम में डिलीवरी करवाई और बच्चा पति ने वहां किसी नर्स को सौंप दिया.
फिर कोर्ट मैरिज की
युवती के मुताबिक, इस दौरान परिजनों ने युवक की शादी दूसरी जगह तय कर दी. युवक ने रिश्ते की जानकारी अपने परिवार को नहीं दी थी. तब युवक ने उससे कहा कि अगर वे कोर्ट मैरिज कर लेंगे, तो घरवाले मजबूरी में मान जाएंगे. सुबह युवक ने उसके साथ कोर्ट मैरिज की और शाम को दूसरी लड़की से शादी कर ली.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर एसपी नोर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया, शिकायत मिली है. जांच में मामला सही पाया गया है. कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT
