गोरखपुर में जब CM योगी ने बच्ची से पूछा स्कूल जाने को लेकर सवाल तो जवाब सुनते ही सब हंस पड़े

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में जनता दर्शन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान वह मंदिर परिसर में भी घूमते दिखे. यहां उन्होंने मंदिर परिसर में मौजूद बच्चों से भी बातचीत की और फिर उन्हें चॉकलेट्स भी दिए.

CM Yogi meets children's in gorakhpur

यूपी तक

• 04:31 PM • 03 Oct 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में जनता दर्शन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान वह मंदिर परिसर में भी घूमते दिखे. यहां उन्होंने मंदिर परिसर में मौजूद बच्चों से भी बातचीत की और फिर उन्हें चॉकलेट्स भी दिए. सीएम योगी से मिलकर सभी बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्चों के साथ सीएम योगी का ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में जनता दरबार से पहले मंदिर परिसर में घूम रहे थे. तभी उन्हें मंदिर परिसर में कुछ छोटे बच्चे भी घूमते दिखाई दिए. इस दौरान सीएम योगी ने उनके पास जाकर बातचीत की और फिर उन्हें चॉकलेट भी दिया. सीएम योगी ने मंदिर परिसर में मौजूद एक छोटी लड़की से पूछा कि स्कूल जाती हो? इस पर लड़की ने कहा कि हां जाती हूं. इस पर सीएम योगी कहते हैं कि लेकिन आज तो नहीं गई. तो फिर लड़की जवाब देती है कि आज छुट्टी है. बच्ची का ये जवाब सुनकर सीएम योगी के साथ साथ वहां मौजूद अधिकारी भी हंसने लगते हैं. फिलहाल इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यहां देखें पूरा वीडियो

ये भी पढ़ें:मेरठ में इदरीश, तस्लीम, रेहान, गुलफाम और हारून ने घर के बाहर लगाए I Love Muhammad के पोस्टर, फिर ये हुआ

 

    follow whatsapp