उत्तर प्रदेश के नोएडा से हैरान कर देने वाले दो वीडियो सामने आए हैं. पहले वीडियो में दो युवक नशे की हालत में एक दूसरे के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं बात करें दूसरे वीडियो की तो इसमें दो ऑटो ड्राइवर सवारी बिठाने के लिए आपस में भिड़ गए. इन दोनों घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. दोनों ही वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि दोनों में से एक वायरल वीडियो नोएडा थाना क्षेत्र के सेक्टर 45 के बिजली घर के पास का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां शराब के नशे में दो युवकों के बीच बहस शुरू हो गई. दोनों के बीच की ये बहस इतनी बढ़ गई कि बात मारपीट तक पहुंच गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दोनों युवक एक दूसरे को गिरा-गिराकर पीट रहे हैं. हालांकि इस बीच दोनों का बचाव करने के लिए कोई सामने नहीं आया. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है.
मालूम हो कि दूसरा वीडियो सोरखा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां दो ऑटो ड्राइवर्स के बीच सवारी बिठाने को लेकर बहस शुरू हो गई. दोनों के बीच बात गाली-गलौज और मारपीट तक पहुंच गई. वहीं, पास में खड़े कुछ लोगों ने दोनों के मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. बाद में लोगों ने जब इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो वो वायरल हो गया.
(यह खबर यूपी Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहीं श्रद्धा तुलस्यान ने एडिट की है.)
ADVERTISEMENT
