संजीव यादव उर्फ फौजी नोएडा के पॉश इलाकों के घरों में घुसकर करता था कांड, धराया तो ये सब मिला

नोएडा पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जो बंद घरों में घुसकर महंगी चीजें चुराते थे. संजीव यादव उर्फ फौजी इस गैंग का मास्टरमाइंड था. पुलिस ने नकदी, ज्वेलरी, कारें और हथियार बरामद किए हैं.

Noida News

यूपी तक

11 Jul 2025 (अपडेटेड: 11 Jul 2025, 02:04 PM)

follow google news

नोएडा पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर गैंग का पर्दाफाश किया है जो शहर के पॉश इलाकों में बंद घरों को निशाना बनाता था. इस गैंग का मास्टरमाइंड संजीव कुमार यादव उर्फ फौजी था. ये गैंग अय्याशी भरी जिंदगी जीने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कैश, जेवर, लग्जरी गाड़ियां और अवैध हथियार समेत कई कीमती सामान बरामद किए गए हैं. 

यह भी पढ़ें...

पॉश इलाकों के बंद घरों को बनाते थे निशाना

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी पॉश इलाकों में बंद पड़े घरों की रेकी करते थे. इसके बाद वे उन घरों में सेंधमारी कर महंगी चीजें चुराते थे, ताकि अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को बनाए रख सकें. नोएडा के पुलिस उपायुक्त (DCP) यमुना प्रसाद ने जानकारी दी कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान हो गई है:

संजीव कुमार यादव उर्फ फौजी: यह इस गैंग का मास्टरमाइंड था. इसके साथ सरपाल सिंह और अमन बग्गा को भी अरेस्ट किया गया है. 

गैंग के पास से क्या-क्या मिला?

सेक्टर 24 पुलिस स्टेशन की टीम ने इन शातिर चोरों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है:

नकद राशि

जेवरात

कई कारें

अवैध हथियार

दूसरे कीमती सामान

पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इस गैंग ने कितनी और वारदातों को अंजाम दिया है और कहीं उनके तार किसी बड़े नेटवर्क से तो नहीं जुड़े हैं. डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि यह गिरोह सिर्फ पैसे के लिए चोरी नहीं करता था, बल्कि अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को बनाए रखने के लिए बंद घरों को निशाना बनाता था.

    follow whatsapp