उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक शादीशुदा निक्की नाम की महिला के साथ दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है. आरोप के मुताबिक निक्की को उसके पति, सास-ससुर समेत चार लोगों ने दहेज की डिमांड पूरी नहीं करने पर जिंदा जला दिया. आसपास के लोगों की मदद से निक्की की बहन ने उसे अस्पताल में एडमिट कराया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया है बाकि अन्य आरोपियों के लिए टीम गठित की गई है.
ADVERTISEMENT
दादरी थाना क्षेत्र के रूपबास गांव के रहने वाले राजसिंह ने बताया कि उनकी भतीजी कंचन और निक्की की शादी दिसंबर 2016 में सिरसा गांव के रहने वाले रोहित ओर विपिन से हुई थी. शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी के अलावा और भी सभी सामान दिए गए थे.लेकिन इसके बावजूद शादी के बाद से ही ससुराल के लोग 35 लाख रुपये दहेज की मांग करने लगे. इस बीच एक कार ओर दी गई. लेकिन इसके बावजूद भी आरोपियों की डिमांड कम नहीं हुई. उनकी दोनों भतीजियों के साथ ससुराल के लोग मारपीट करते थे.कई बार पंचायत कर समझौता किया गया. लेकिन आरोपियों ने समझौता नहीं माना.
'लाइटर से जला दिया'
इस मामले में मृतिका के बच्चे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मासूम बच्चा कह रहा है ''पापा ने मम्मी को लाइटर से जलाकर मारा है'. मृतिक निक्की की बड़ी बहन कंचन ने बताया कि बृहस्पतिवार को निक्की के साथ उसके पति विपिन ने मारपीट की थी. इस दौरान उसके गले पर हमला किया जिसके बाद निक्की बेहोश हो गई. इसके बाद कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर लाइटर से जला दिया. ऐसे में उन्होंने किसी तरह पड़ोसियों की मदद से निक्की को पास के अस्पताल में एडमिट कराया.लेकिन उसकी गंभीर हालत तो देखकर एक दिल्ली के अस्पताल में ट्रांसफर किया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतिका की बड़ी बहन और परिजन कार्रवाई की मांग को लेकर कासना थाना पहुंचे हैं. यहां उन्होंने बताया कि जिस दौरान उनकी बहन की हत्या हुई वह उस वक्त वहां मौजूद थीं.उनका बेटा भी था. लेकिन वह चाहकर भी कुछ नहीं कर सकी. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पति विपिन, जेठ रोहित, सास दया ओर ससुर सतवीर के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
पुलिस ने क्या बताया
ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि 21 तारीख की रात को ग्रेटर नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल से थाना कासना को एक मेमो प्राप्त हुआ कि जली हुई हालत में एक महिला को भर्ती किया है. महिला को फोर्टिज अस्पताल से सफदरजंग के लिए रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया. मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सोंप दिया गया है. परिवार द्वारा मृतिका का अंतिम संस्कार कर दिया गया. मृतका की बहन द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति सहित चार परिवारजनों पर मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल पति को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य लोगों के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.
ADVERTISEMENT
