Noida Weather News: नया साल आने से पहले ही नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर के अन्य इलाकों में ठंड के साथ कोहरे ने जोरदार एंट्री मार ली है. आज यानी बुधवार सुबह नोएडा में घना कोहरा दिखा, जिस वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो गई. घने कोहरे की वजह से सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हो गई है.
ADVERTISEMENT
नोएडा में आज सुबह ऐसा लगा जैसे पूरे शहर को घने कोहरे की सफेद चादर ने घेर लिया हो. नया साल आने को है, ऐसे में कोहरे ने भी दस्तक दे दी है. इसके चलते सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो गई है. साथ ही गाड़ियों की स्पीड भी धीमी हो गई है. कोहरे के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में ठंड और ठिठुरन भी बढ़ गई है.
वहीं, मौसम विभाग ने भी चेतावनी दे दी है कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह घना कोहरा छाया रहेगा और विजिबिलिटी एक मीटर से कम भी हो सकती है. फिलहाल दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तरभारत को कोहरे के साथ ठंड और ठिठुरन ने जकड़ लिया है.
ADVERTISEMENT
