Blue line पर आज दिन भर मेट्रो रहेगी प्रभावित, नोएडा के यात्रीगण ध्यान दें!

दिल्ली मेट्रो ब्लू लाइन पर मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच केबल चोरी के कारण ट्रेन सेवाओं में देरी. मरम्मत रात में होगी.

Delhi Metro

यूपी तक

• 10:20 AM • 05 Dec 2024

follow google news

DMRC News: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन जो नोएडा को भी कनेक्ट करती है, उसे लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. आपको बता दें कि ब्लू लाइन पर मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच केबल चोरी की घटना से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. यह समस्या केवल रात में परिचालन समय समाप्त होने के बाद ही ठीक की जा सकेगी. दिन के समय ट्रेनें धीमी गति से चलेंगी, जिससे सेवाओं में देरी होगी.

यह भी पढ़ें...

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने जानकारी दी है कि ब्लू लाइन पर केबल चोरी की वजह से इस खंड पर सेवाओं में बाधा आई है. चूंकि मरम्मत कार्य दिन में करना संभव नहीं है, इसलिए ट्रेनें सीमित गति से चलेंगी. यात्रियों को सफर के दौरान अतिरिक्त समय का ध्यान रखना होगा.

 

 

DMRC ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाएं. प्रभावित खंड पर धीमी गति से ट्रेन चलाने का निर्णय यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखकर लिया गया है. हालांकि यह समस्या अस्थायी है, लेकिन इस घटना ने मेट्रो सेवाओं की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं.

DMRC ने दिया ये आश्वासन

DMRC ने आश्वासन दिया है कि समस्या का समाधान रात में परिचालन समय समाप्त होने के बाद किया जाएगा और अगले दिन से सेवाएं सामान्य हो जाएंगी. यात्रियों से धैर्य और सहयोग बनाए रखने की अपील की गई है. इस असुविधा के बावजूद, DMRC यात्रियों को सुरक्षित और कुशल सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. 
 
 

    follow whatsapp