एक दिन आया बृजपाल और बोला कि आज से मैं अब्दुल्ला, इस्लाम में इसे दिखने लगी जन्नत... बरेली का चौंकाऊ मामला

बरेली में धर्म परिवर्तन के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है, जिसमें एक पूरा परिवार पैसों और सामाजिक लाभ के लालच में सनातन धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपना गया. ब्रेनवॉश और दबाव के कारण परिवार के सदस्यों ने धर्म परिवर्तन किया.

Bareilly Religious Conversion: बरेली में एक बार फिर धर्म परिवर्तन का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. छांगुर बाबा की तर्ज पर चल रहे धर्मांतरण गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है और इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बता दें कि ऐसी ही कहानी है ब्रिजपाल नामक युवक की जो इस गिरोह का शिकार बना. बृजपाल ने अपने साथ साथ अपनी मां और बेहन का भी धर्म परिवर्तन करवा दिया. ये हिंदू परिवार अब पूरी तरह से इस्लाम धर्म अपना चुका है. परिवार के सदस्यों ने बताया कि लालच, भ्रम और मानसिक दबाव के चलते यह कदम उठाया गया है.

यह भी पढ़ें...

15 साल की उम्र में बना 'अब्दुल्ला'

बता दें कि थाना सुभाष नगर क्षेत्र के करेली गांव निवासी बृजपाल नामक युवक ने करीब 8-10 साल पहले महज 15 साल की उम्र में अपना नाम बदलकर 'अब्दुल्ला' रख लिया और इस्लाम धर्म अपना लिया. इस दौरान उसने अपनी मां और बहन का भी धर्म परिवर्तन करवाया. उसके परिजनों के मुताबिक, यह सब पैसों, ताकत और सामाजिक मदद के लालच में किया गया. 

कोचिंग में हुआ था ब्रेनवॉश

परिवारवालों ने बताया कि बृजपाल एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाता था, जहां उसकी दोस्ती कुछ मुस्लिम युवकों से हो गई. धीरे-धीरे वे उसे इस्लाम की किताबें पढ़ाने लगे और इस्लाम की खूबियां गिनाने लगे. एक दिन वह बिना बताए पुणे चला गया और लौटकर खुद को ‘अब्दुल्ला’ बताते हुए कहने लगा कि उसने इस्लाम धर्म अपना लिया है.

पिता की सदमे से हुई मौत 

धर्म परिवर्तन के बाद परिवार में तनाव का माहौल बन गया. बृजपाल के इस कदम से उसके पिता बेहद आहत हुए और उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले पिता को इस सदमे ने ऐसा झटका दिया कि कुछ ही समय में उनकी मौत हो गई.

मां और बहन ने भी अपनाया इस्लाम

पति की मौत और बेटे के दबाव के चलते मां ने भी इस्लाम धर्म कबूल कर लिया. वहीं बृजपाल ने अपनी बहन की हिंदू परिवार में शादी तुड़वाकर उसका निकाह मुस्लिम युवक से करवाया. परिजनों का आरोप है कि मस्जिद के लोगों ने इस कार्य में पूरा साथ दिया. बता दें कि जब परिवार के अन्य सदस्यों और मोहल्लेवालों ने विरोध किया तो बृजपाल ने अपना मकान बेच दिया और मुस्लिम बस्ती में जाकर बस गया. फिलहाल घर पर ताले लगे हैं और परिवार लापता है. परिजनों का कहना है कि उसे खेती, मकान और पैसों का लालच देकर बहकाया गया था. 

परिजनों और पड़ोसियों ने क्या कहा?

बृजपाल की चचेरी भाभी सुखदेई ने बताया कि “उसे बहुत लालच दिया गया, खेती, मकान और पैसे का. पहले बृजपाल सीधा-सादा था, लेकिन मुस्लिम लड़कों के संपर्क में आकर वह पूरी तरह बदल गया.” इसके अलावा बृजपाल के पड़ोसी धर्मपाल ने बताया कि “बृजपाल कोचिंग में मुस्लिम लड़कों के संपर्क में आया और धीरे-धीरे उसका ब्रेनवॉश कर दिया गया. उसे कई बार समझाया, लेकिन वो नहीं माना.” ब्रिजपाल के परिवार के सदस्य गिरीश कुमार साहू ने कहा, “हमने बहुत समझाया कि आप सनातन में जन्मे हो, इसे मत छोड़ो पर उसने साफ कहा कि उसे इस्लाम में जन्नत दिखती है और वहीं रहना है.”

पुलिस की कार्रवाई जारी

बरेली पुलिस ने इस धर्मांतरण गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और अन्य पीड़ितों की पहचान भी की जा रही है.

यह भी पढ़ें: बरेली के मदरसे में होने जा रहा था नेत्रहीन प्रोफेसर प्रभात उपाध्याय का खतना तभी पहुंची पुलिस! फिर पता चली ये कहानी

    follow whatsapp