Bareilly Disha Patni House Firing: इस वक्त उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग की खबर है. जानकारी मिली है कि सुबह 4:30 बजे 2 राउंड हवाई फायरिंग हुई थी. किसी को गोली नहीं लगी है. फायरिंग किसने की इसकी अभी जानकारी नहीं है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने क्या बताया?
बरेली के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया, "कल देर रात्रि लगभग साढ़े तीन बजे रिटायर्ड CO जगदीश पाटनी के घर पर बाइक से आए दो अज्ञात हमलावरों द्वारा फायरिंग की घटना की सूचना आज दिन में प्राप्त हुई थी. एसपी सिटी के साथ सर्विलांस की टीमों को तत्काल मौके पर भेजा गया. घटना की पुष्टि होने पर प्रार्थना पत्र लेकर गंभीर धाराओं में थाना कोतवाली पर फिर पंजीकृत की जा रही है. परिवार की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त आर्म्ड पुलिस बल की तैनाती की गई है."
उन्होंने आगे कहा, "एसपी सिटी एसपी क्राइम के पर्यवेक्षण में 5 टीमों को तैयार किया गया है, जो घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगी. जो भी घटना में शामिल हैं, उनके विरुद्ध कठोरतम कारवाई पुलिस के द्वारा की जाएगी. मेरे द्वारा परिवार से मुलाकात कर उनकी सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में उनको आश्वस्त किया गया है. जो 5 टीमें हैं, इनको लगातार डिप्लॉय करते हुए हम लोग ये सुनिश्चित करेंगे कि जो भी घटना में शामिल है और इसके पीछे जो भी मोटिव है वो क्लियर हो और घटना में जो भी शामिल लोग हैं, उनके विरुद्ध कठोरतम कारवाई सुनिश्चित की जाए."
ADVERTISEMENT
