झांसी में शालिनी मर गई और उधर पति ने पूरे वाकये का वीडियो बना लिया! अब 2 थ्योरी आ गईं सामने

Jhansi Crime News: झांसी में खाना लेट बनने को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में आई पत्नी ने कमरें में जाकर कथित तौर पर फांसी लगा ली. पति ने इस घटना का वीडियो बना लिया. ये है पूरा मामला.

Jhansi Crime News

प्रमोद कुमार गौतम

12 Sep 2025 (अपडेटेड: 12 Sep 2025, 07:33 PM)

follow google news

Jhansi News: यूपी के झांसी से दिल दहाने वाली घटना सामने आई है. खाना लेट बनने को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में आई पत्नी ने कमरें में जाकर कथित तौर पर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई. हैरानी की बात यह है कि उसे बचाने का प्रयास करते हुए पति ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर छानबीन शुरु कर दी. वहीं मायके वालों का आरोप है कि पति ने उसे मारा है, क्योंकि अतिरिक्त दहेज के लिए उसे परेशान किया जा रहा था. 

यह भी पढ़ें...

मृतका का नाम शालनी सिंह परिहार (28) है. लगभग डेढ़ साल पहले उसकी गोविंद सिंह से शादी हुई थी. जेठ भगवान सिंह परिहार के मुताबिक, शालनी का मायका राठ हमीरपुर में है. दोनों की लगभग 5 महीने पहले बेटी हुई थी. गोविद अपनी पत्नी के साथ झांसी के प्रेमनगर थानान्तर्गत बिजौली में रहता था और एक दुकान पर काम करता था. बताया जा रहा है कि खाना लेट बनने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर पत्नी ने पहले पति के लिए खाना बनाया. इसके बाद कमरें में चली गई. पति को शक हुआ तो वह पीछे पहुंचा लेकिन तब तक शालनी ने दरवाजे का कुंडा लगा लिया था. फिर वह पंखे से फांसी लगाने का प्रयास करने लगी. पति गोविंद ने उसे रोकने का प्रयास करते हुए इस घटना का वीडियो बना लिया, लेकिन पत्नी को नहीं बचा सका और आखिर में शालनी की मौत हो गई. इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई. 

इस मामले में प्रेमनगर थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि 'प्रथम दृष्टता सामने आया है कि सुबह खाना बनाने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. झगड़े में मृतका ने मिट्टी का तेल अपने ऊपर डालकर सुसाइड करने का प्रयास किया था. इसके बाद फांसी लगाई. पति ने बचाने का प्रयास करते हुए वीडियो बनाया भी बनाया है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चरी भेज दिया है. साथ ही छानबीन शुरु कर दी है.'

ये भी पढ़ें: झांसी के स्पा सेंटर में सेक्सवर्धक दवाएं, इस हाल में मिली लड़कियां...अंदर दिखा चौंकाऊ नजारा

    follow whatsapp