Bareilly Rape Case: उत्तर प्रदेश के बरेली के नवाबगंज क्षेत्र के एक गांव से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. बता दें कि यहां एक 11 साल की बच्ची का पिछले आठ महीने से रेप हो रहा था और इसी के चलते बच्ची इस दौरान गर्भवती हो गई. इतना ही नहीं, इसके चलते बच्ची की बरेली जिला अस्पताल में डिलीवरी करवानी पड़ी. बता दें कि बच्ची ने एक बेटे को जन्म दिया था जिसकी कुछ घंटे बाद ही मौत भी हो गई. बच्ची के गर्भवती होने की खबर परिवार को तब लगी जब उसने पेट दर्द की शिकायत की. इसके बाद बच्ची का भाई उसे डॉक्टर के पास दिखाने ले गया जहां उसे ये बात पता चली, जिसे सुनकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. बाद में बच्ची से पूछने पर उसने बताया कि पड़ोस में रहने वाला एक शख्स उसे टॉफी दिलाने के बहाने अपने घर ले जाता था और यह घिनौना काम करता था. इसे रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात से सबको सकते में डाल दिया है. क्या है पूरा मामला, आगे खबर में जानिए.
ADVERTISEMENT
8 महीने तक किया बच्ची का रेप
आपको बता दें कि इस बारे में बच्ची ने रट हुए अपने परिवार को बताया है कि पड़ोस में रहने वाला अंकल उसके साथ पिछले आठ महीने से यह काम कर रहा है. बच्ची ने यह भी बताया कि उसे इतना डराया कि वह डर की वजह से घर पर कुछ बात नहीं कर पाई. इस बात का खुलासा कभी नहीं होता अगर बच्ची की तबीयत खराब न होती और उसके पेट में दर्द न होता, और परिवार के लोग उसे लेकर अस्पताल नहीं पहुंचते. मेडिकल जांच में डॉक्टर भी हैरान हुए कि बच्ची गर्भवती है. पुष्टि हो जाने के बाद डॉक्टर ने भी परिवार को इस बारे में सूचित किया है. बताया जा रहा है कि बच्ची 6 महीने की गर्भवती थी.
परिवार के लोगों को लगा सदमा
गांव में 11 साल की बच्ची के साथ हुई इस हैवानियत की घटना के बाद समाज में भी भय बना हुआ है. परिवार के लोग भी सदमे में हैं कि आखिरकार इतनी छोटी बच्ची किस प्रकार अपना जीवन यापन कर पाएगी.
थाने में मुकदमा हुआ दर्ज
इस पूरे मामले में पीड़ित बच्ची के भाई की शिकायत के आधार पर पुलिस ने नवाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई और कई जगह छापेमारी भी की गई. बता दें कि अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बरेली के जिला अस्पताल में हुई डिलेवरी
इस पूरी घटनाक्रम में मासूम बच्ची का बरेली के महिला जिला अस्पताल में इलाज हुआ. बच्ची की डिलीवरी कराई गई. इस दौरान बच्ची ने एक लड़के को जन्म दिया. हालत गंभीर होने की वजह से बच्चे ने भी कुछ घंटे बाद दम तोड़ दिया. इस मामले में जानकारी देते हुए चिकित्सा अधिकारी महिला जिला अस्पताल डॉक्टर त्रिभुवन सिंह ने बताया कि घायल पीड़ित 11 वर्षीय बच्ची की हालत खतरे से बाहर है और इलाज चल रहा है.
ADVERTISEMENT
