Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सिरौली थाना परिसर में पुलिस की दबंगई और जातीय भेदभाव का एक शर्मनाक चेहरा सामने आया है. बता दें कि यहां एक युवक जब अपने चोरी हुए मोबाइल की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा तो सहयोग की जगह उसे अपमान और हिंसा का सामना करना पड़ा. थाने में तैनात दरोगा ने न सिर्फ युवक से उसकी जाति पूछी, बल्कि बाल पकड़कर थप्पड़ मारे और उसे "नशेड़ी" कहते हुए जलील किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और एसएसपी बरेली ने आरोपी दरोगा को तत्काल निलंबित कर दिया. क्या है पूरा मामला आगे खबर में जानिए.
ADVERTISEMENT
वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आई पुलिस
वायरल वीडियो में दरोगा सत्येंद्र सिंह यादव एक युवक को बाल पकड़कर थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. युवक बार-बार खुद को निर्दोष बताते हुए अपनी बात समझाने की कोशिश करता है, लेकिन दरोगा उसे ‘नशेड़ी’ कहकर अपमानित करता है.
पीड़ित युवक शीशपाल, संग्रामपुर गांव का निवासी है. शीशपाल गुरुवार को अपने चोरी हुए मोबाइल की शिकायत लेकर थाने पहुंचा था. आरोप है कि थाने के गेट पर मौजूद दरोगा ने पहले उससे पूछताछ की और फिर जाति पूछने के बाद अचानक गुस्से में आकर थप्पड़ जड़ दिए. युवक को सार्वजनिक रूप से गाली-गलौज और जातिगत टिप्पणी का सामना करना पड़ा.
एसएसपी बरेली ने दरोगा को किया निलंबित
जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए सत्येंद्र सिंह यादव को सस्पेंड कर दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी घटनाएं पुलिस की छवि को धूमिल करती हैं और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
सीओ अरुण कुमार सिंह का बयान
क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि "थाना सिरौली में उपनिरीक्षक सत्येंद्र सिंह द्वारा एक युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हुआ है. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी बरेली ने उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया है. आगे की विभागीय जांच जारी है."
सूत्रों के अनुसार, सत्येंद्र सिंह यादव लंबे समय से सिरौली थाने में तैनात थे. हाल ही में उन्हें हेड कांस्टेबल से दरोगा के पद पर प्रमोशन मिला था. लगभग दो महीने पहले उनका स्थानांतरण मुरादाबाद किया गया था लेकिन वे अभी भी सिरौली में ड्यूटी कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: बरेली में दिशा पटानी के घर फायरिंग के बाद ये किस गैंगस्टर का ऑडियो हो गया वायरल, सुनिए क्या बोल रहा है
ADVERTISEMENT
