Bareilly News: यूपी के बरेली से एक हौरान करने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि नवाबगंज थाना क्षेत्र में कुछ दबंगों ने एक दलित लड़के पप्पू दिवाकर के साथ पहले जमकर मारपीट की.लेकिन जब इससे भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने युवक का सिर और आईब्रो मुंडवा दिया. फिर उसके चेहरे पर कीचड़ पोतकर उसे पूरे गांव के सामने जलील किया गया. इस घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इलाके में हड़कंप मच गया. लेकिन अब गांव वाले इस घटना के पीछे की एक अलग कहानी बता रहे हैं.
ADVERTISEMENT
पैसे वापस मांगने पर की गई मारपीट?
यह पूरी घटना नवाबगंज के गेलटांडा गांव की है. पीड़ित पप्पू दिवाकर का आरोप है कि उसने मुख्य आरोपी चंद्रसेन को ट्रैक्टर खरीदने के लिए साढ़े चार लाख रुपये उधार दिए थे.आरोप है कि जब उसने अपनी मेहनत की कमाई वापस मांगी तो चंद्रसेन,उसके बेटे पप्पू और गोधनलाल ने मिलकर दलित युवक पप्पू दिवाकर को बंधक बना लिया. फिर जातिसूचक शब्द कहे और कैंची से उसके बाल, मूंछ और आईब्रो उड़ा दिए. लेकिन उनकी हैवानियत यहीं नहीं रुकी आरोपियों ने इस दौरान का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
गांव वालों ने पीड़ित पप्पू दिवाकर को लेकर बताई ये बात
गांव में एक दूसरी कहानी भी चर्चा में है. स्थानीय लोगों के मुताबिक पीड़ित पप्पू दिवाकर कथित तौर पर तंत्र-विद्या के नाम पर खजाना निकालने का झांसा देता था. चर्चा है कि जब भारी रकम खर्च करने के बाद भी खजाना नहीं मिला तो ठगे गए लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया. हालांकि पुलिस ने साफ कर दिया है कि मामला चाहे जो भी हो किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है.सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने और पीड़ित की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी चंद्रसेन, उसके बेटे पप्पू और गोधनलाल समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
एसपी उत्तरी बरेली,मुकेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही वीडियो के आधार पर त्वरित कार्रवाई की गई है. तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.चाहे घटना के पीछे की वजह कुछ भी रही हो.'
ये भी पढ़ें: नोटों के इतने बंडल के साथ BJP मंत्री गौतम तिवारी का वीडियो वायरल, अब लगा रहे तंत्र मंत्र का आरोप, कौन हैं ये?
ADVERTISEMENT









