रामलला के दरबार की भव्यता बढ़ी, परकोटे में 6 और मंदिर तैयार, 25 नवंबर को पीएम मोदी हो सकते हैं शामिल
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने ताजा जानकारी देते हुए बताया है कि मंदिर निर्माण के लिए देश-विदेश के भक्तों ने अब तक 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा दान दिया है. इनमें से लगभग 1500 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. ट्रस्ट के अनुसार, भगवान श्रीराम के मुख्य मंदिर के साथ-साथ परकोटे के अंदर भगवान शिव, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, सूर्यदेव, देवी भगवती और देवी अन्नपूर्णा के छह मंदिरों का निर्माण भी पूरा हो चुका है. सभी मंदिरों पर ध्वजदंड और कलश की स्थापना सम्पन्न कर दी गई है. अब पूरे परिसर में 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं.
ADVERTISEMENT
25 नवंबर को होगा विशेष उत्सव
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वृहद ध्वजारोहण उत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. ट्रस्ट के अनुसार, इस समारोह में 8 से 10 हजार विशिष्ट अतिथियों को बुलाया जाएगा. भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष, नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि मंदिर निर्माण में योगदान देने वाले सभी व्यक्तियों, संस्थाओं और कंपनियों का विशेष सम्मान किया जाएगा. 25 नवंबर के बाद आयोजित होने वाले ‘सम्मान समारोह’ में सभी सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे.
मंदिर में एक साथ 8 हजार श्रद्धालुओं के दर्शन की सुविधा
नृपेंद्र मिश्र ने जानकारी दी कि मुख्य मंदिर के पंच मंडप में एक समय में 7 से 8 हजार श्रद्धालु एक साथ दर्शन कर सकेंगे. इसके साथ ही शहीद स्मारक में धातु के स्तंभ लगाने और अस्थायी मंदिर को मेमोरियल के रूप में संरक्षित करने का निर्णय भी लिया गया है.
ये भी पढ़ें: अयोध्या के राम मंदिर के पहले तल की तस्वीरें पहली बार आईं सामने, देखिए कितना अद्भुत दिख रहा
ADVERTISEMENT


 होम
होम राजनीति
राजनीति आपका जिला
आपका जिला अपना यूपी
अपना यूपी भोजपुरी सिनेमा
भोजपुरी सिनेमा फोटो गैलरी
फोटो गैलरी क्राइम
क्राइम मौसम
मौसम टॉपिक
टॉपिक शिक्षा
शिक्षा









