Ram Temple : राम मंदिर में ये किस मुखिया जी से मिल लिए रहे भैया? इनकी कहानी है खास

Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में रामलला अपने भव्य महल में विराजमान हो गए हैं. राम मंदिर में सोमवार को हुई प्राण प्रतिष्ठा समारोह के…

यूपी तक

23 Jan 2024 (अपडेटेड: 23 Jan 2024, 01:04 PM)

follow google news

Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में रामलला अपने भव्य महल में विराजमान हो गए हैं. राम मंदिर में सोमवार को हुई प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ ही रामभक्तों का सालों का इंतजार खत्म हो गया. वहीं आम जनता के लिए राम मंदिर के कपाट मंगलवार की सुबह खोल दिए गए. कपाट खुलते ही अयोध्या में भक्तों का सैलाब आ गया है. वहीं 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या से राजा भैया (Raja Bhiya)  की ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसकी अब काफी चर्चा हो रही है.

यह भी पढ़ें...

राजा भैया की इस तस्वीर की चर्चा

राजा भैया ने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट कर कहा है कि, ‘राम लला सरकार के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने का परम् सौभाग्य मिला. वहीं रामनामी समुदाय के ‘मुखिया जी’ से भेंट हुई. मूलतः छत्तीसगढ़ के रामनामी समुदाय के लोग अपने पूरे शरीर पर राम नाम गोदवाये रहते हैं. श्री राम भक्ति की पराकाष्ठा, मुखिया जी ने बताया कि मन्दिर बनने के उत्साह में ५० युवकों ने हाल में ही अपने शरीर को राम नाम से अलंकृत किया है.’

कौन हैं राम नामी समुदाय के लोग?

बता दें कि छत्तीसगढ़ में एक ऐसा समुदाय है, जिसे रामनामी नाम से जाना जाता है. परशुराम द्वारा स्थापित यह एक हिंदू संप्रदाय है, जो भगवान राम की पूजा करता है. यहां के लोग पूरी तरह से राम भक्ति में रमे हुए हैं. इसका अंदाजा आप उन्हें देखकर ही लगा सकते हैं.

पूरे शरीर पर लिखवातें हैं राम नाम

छत्तीसगढ़ में ये लोग राम नाम को शरीर पर गुदवाते हैं, राम नाम लिखे वस्त्र पहनते हैं. साथ ही ये लोग रामचरितमानस और रामायण की भी पूजा करते हैं. उनका पूरा एक समाज है. ये लोग न किसी मंदिर जाते हैं ना राम की मूर्ति की पूजा करते हैं. इन्हें रामनामी कहा जाता है. समाज की मान्यतानुसार, इनके राम किसी मंदिर या मूर्ति में नहीं, हर मनुष्य, पेड़-पौधे और जीव-जंतुओं में समाए हैं.

    follow whatsapp