पवन सिंह के नए गाने 'सईया मिलल लडिकइयां' ने मचाया गदर,नीलम संग एक्टर की दिखी गजब केमेस्ट्री

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपने फैंस के दिलों पर राज करने को तैयार हैं. उनका नया गाना 'सईया मिलल लडिकइयां' रिलीज होते ही यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है.  

Pawan Singh New Song

यूपी तक

15 May 2025 (अपडेटेड: 15 May 2025, 08:10 PM)

follow google news

Pawan Singh New Song: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपने फैंस के दिलों पर राज करने को तैयार हैं. उनका नया गाना 'सईया मिलल लडिकइयां' रिलीज होते ही यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है.  इस गाने में पवन सिंह और नीलम गिरी की जोड़ी ने ऐसी जादुई केमिस्ट्री दिखाई है कि दर्शक झूमने को मजबूर हो गए हैं. कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज बटोर चुका यह गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और फैंस इस जोड़ी की तारीफ करते नहीं थक रहे.

यह भी पढ़ें...


‘सईया मिलल लडिकइयां’ भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक नया मील का पत्थर साबित हो रहा है. इस गाने में पवन सिंह अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आ रहे हैं, जहां उनकी दमदार आवाज और स्वैग फैंस को दीवाना बना रहा है. गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने अपनी आवाज से सजाया है, जबकि लिरिक्स आशुतोष शर्मा ने लिखे हैं, जो दिल को छू लेने वाले हैं. गाने का म्यूजिक और बीट्स इतने जोशीले हैं कि इसे सुनते ही कोई भी थिरकने को मजबूर हो जाए.
  
इस गाने की सबसे बड़ी हाइलाइट है पवन सिंह और नीलम गिरी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री. नीलम गिरी अपनी खूबसूरती और शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं. इस गाने में पवन सिंह के साथ बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं. गाने में नीलम की नाराजगी और फिर पवन के साथ उनकी नोकझोंक और डांस की जुगलबंदी दर्शकों को बांधे रखती है.खास तौर पर नीलम का ब्लू और रेड साड़ी में लुक और उनके डांस मूव्स ने फैंस का दिल जीत लिया है. दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर ऐसी आग लगा रही है कि सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं.


 

सोशल मीडिया पर फैंस इस गाने को लेकर उत्साहित हैं. एक यूजर ने लिखा, “पवन सिंह और नीलम गिरी की जोड़ी ने स्क्रीन पर आग लगा दी. यह गाना बार-बार सुनने का मन करता है.” वहीं, एक अन्य फैन ने कमेंट किया, “नीलम का लुक और पवन भैया का स्वैग कमाल का है, गाना सुपरहिट है!”  

 

ये भी पढ़ें: पवन सिंह का गाना 'आहो राजा' यूट्यूब पर लगातार मचा रहा धमाल, 4 महीने में तोड़े कई रिकॉर्ड

    follow whatsapp