भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह ने यह साफ कर दिया है कि वह बिहार विधानसभा में चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा है वह सिर्फ बीजेपी की तरफ से प्रचार-प्रसार में जुड़े रहेंगे. इसे लेकर भोजपुरी स्टार और बीजेपी के नेता मनोज तिवारी का रिएक्शन भी सामने आ गया है. मनोज तिवारी ने पवन सिंह के चुनाव ना लड़ने पर लेकर क्या कुछ कहा कि वह कभी भी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे. वह आगे चलकर सांसद का चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी. इस खबर में आगे जानिए मनोज तिवारी ने पवन सिंह को लेकर क्या कुछ कहा है.
ADVERTISEMENT
मनोज तिवारी से जब पूछा गया कि क्या पवन सिंह को चुनाव लड़ना चाहिए था? इसपर उन्होंने कहा कि 'उन्हें बिल्कुल चुनाव लड़ना चाहिए था. वह सांसद का चुनाव लड़ चुके हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि जिन स्टार्स ने अब तक निर्दलीय चुनाव लड़े हैं उनमें पवन सिंह ने अब तक बड़े मार्जिन वोट हासिल किए हैं. ऐसे में उन्हें बिल्कुल चुनाव लड़ना चाहिए. पवन सिंह को लेकर मनोज तिवारी ने आगे कहा कि 'राजनीति है, कुछ ऐसी चीजें भी चल रही हैं जिसमें उनको विपक्ष टारगेट कर रहा है. वो उनका निजी घरेलू मामला है. उसपर मैं कुछ नहीं बोलना चाहता हूं.'
वहीं जब मनोज तिवारी से कहा गया कि पवन सिंह आपकी बात मानते हैं तो क्या आप उनसे कहेंगे कि आइए चुनाव लड़िए? इसपर मनोज तिवारी ने कहा कि ' पवन हमारे संपर्क में हैं, हमारी बात मानते हैं. अभी उनके चुनाव लड़ने के बाद भी मैं उनके घर लखनऊ गया था. इस दौरान उन्हें भाजपा में आने की सलाह मैंने ही दी थी और उन्होंने हमारी बात भी मानी. मनोज तिवारी ने बताया कि पवन सिंह कभी भी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे. वह आगे सांसद का चुनाव लड़ना चाहते हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वो लड़ेंगे और चुनाव भी जीतेंगे.'
पूरी वीडियो रिपोर्ट यहां देखें
ADVERTISEMENT
