Ram Mandir : मुंह पर कपड़ा बांधकर भीड़ में राम लला का दर्शन करने पहुंचा ये बॉलीवुड एक्टर, सामने आया वीडियो
Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में रामलला अपने भव्य महल में विराजमान हो गए हैं. राम मंदिर में सोमवार को हुई प्राण प्रतिष्ठा समारोह के…
ADVERTISEMENT

Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में रामलला अपने भव्य महल में विराजमान हो गए हैं. राम मंदिर में सोमवार को हुई प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ ही रामभक्तों का सालों का इंतजार खत्म हो गया. वहीं आम जनता के लिए राम मंदिर के कपाट मंगलवार की सुबह खोल दिए गए. वहीं कपाट खुलते ही अयोध्या में भक्तों का सैलाब आ गया है. वहीं रामलला का दर्शन करने के लिए बॉलीवुड का एक एक्टर मुंह ढक कर गुपचुप तरीके से मंदिर परिसर मे पहुंच गया.
राम मंदिर पहुंचे बॉलीवुड एक्टर
बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक अनुपम खेर मंगलवार को आम भक्तों के तरह राम लला के दर्शन करने मंदिर पहुंच गए. इस बात की जानकारी खुद अनुपम खेर ने ट्वीट कर दी. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें अनुपम खेर अपमे मुंह को बांधकर मंदिर के अंदर जाते हुए नजर आ रहे हैं. अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘कल मैं आमंत्रित अतिथि बनकर राम मंदिर गया था! पर आज सबके साथ चुपचाप मंदिर जाने का मन किया. भक्ति का ऐसा समंदर देखने को मिला कि हृदय गद गद हो उठा. लोगों का राम जी को देखने का उत्साह और भक्तिभाव देखते ही बन रहा था.’
यह भी पढ़ें...
भक्तों का उमड़ा सैलाब
एक्टर ने आगे कहा कि, ‘जब मैं निकलने लगा तो एक भक्त हल्के से कान में बोला, भैया जी मुँह ढकने से कुछ नहीं होगा! राम लल्ला ने पहचान लिया’ भगवान राम के दर्शन के लिए लाखों की तादाद में लगातार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, अयोध्या में अब तक 3 लाख लोग सवेरे से रामलला के दर्शन कर चुके हैं. इतने ही अभी और बचे हैं. दर्शन के लिए भारी भीड़ जुट रही है. अब यूपी के प्रमुख गृह सचिव संजय प्रसाद और डीजी क़ानून व्यवस्था प्रशांत कुमार गर्भ गृह की व्यवस्था खुद देखने के लिए वहां मौजूद हैं.