UP News: अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां मंदिर परिसर के भीतर एक कश्मीरी शख्स को संदिग्ध परिस्थितियों में नमाज पढ़ने की कोशिश करते हुए हिरासत में लिया गया है. इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है. फिलहाल, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
ADVERTISEMENT
गेट D1 से मंदिर में आया था कश्मीरी शख्स
मिली जानकारी के अनुसार, पकड़ा गया शख्स मंदिर के गेट नंबर D1 से मंदिर में आया था. बताया जा रहा है कि उसने पहले मंदिर में दर्शन किए और उसके बाद वह सीता रसोई के पास पहुंच गया. यहां उसने नमाज पढ़ने की कोशिश की. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने संदिग्ध आचरण देख उसे तुरंत अपनी हिरासत में ले लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
आरोपी की पहचान सामने आई
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अब अहद शेख (उम्र 55 वर्ष) के रूप में हुई है. वह जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. तलाशी के दौरान उसके पास से काजू और किशमिश बरामद किए गए हैं. शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अजमेर जाने की योजना बना रहा था. लेकिन वह अयोध्या क्यों आया और मंदिर के भीतर उसकी मंशा क्या थी, इसे लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है.
ये भी पढ़ें: अयोध्या में ठेले वालों और छोटे दुकानदारों को दीवार के सहारा उल्टा खड़ा करवाया गया? मचा हड़कंप तो ये हुआ
ADVERTISEMENT









