अयोध्या में तेज ब्लास्ट से उड़ा मकान, अबतक 5 की मौत! DM निखिल फुंडे ने बताया कैसे हुआ धमाका

Ayodhya Explosion News: अयोध्या के पूरा कलंदर क्षेत्र में देर शाम एक मकान में भीषण विस्फोट से 5 लोगों की मौत हो गई. डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने घटनास्थल का दौरा कर पुष्टि की. प्रथम दृष्टया यह विस्फोट कुकर या गैस ब्लास्ट की वजह से होने की आशंका है.

Ayodhya Explosion News

मयंक शुक्ला

09 Oct 2025 (अपडेटेड: 09 Oct 2025, 10:54 PM)

follow google news

Ayodhya Breaking News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में गुरुवार शाम 7:15-7:20 के बीच एक बड़ा हादसा हो गया. यहां थाना पूरा कलंदर क्षेत्र के एक गांव के  मकान में भीषण विस्फोट होने के बाद छत गिर गई. इस हादसे में अब तक 5 लोगों के मारे जाने की खबर है. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. अयोध्या जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने घटना की पुष्टि करते हुए विस्तृत जानकारी दी है. इस घटना का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं. 

यह भी पढ़ें...

विस्फोट के बाद 5 लोगों की मौत की पुष्टि

डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि यह घटना शाम सवा सात बजे के आस-पास हुई. एक मकान में विस्फोट के बाद उसकी छत गिरने की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और अब तक मकान का मलबा पूरी तरह से हटा लिया गया है. डीएम ने हादसे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घटना में किसी घायल की सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हुई है. 

कुकर या गैस सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका

विस्फोट के सही कारणों की जांच जारी है. मगर डीएम ने प्रथम दृष्टया आशंका व्यक्त की है कि यह ब्लास्ट रसोई से संबंधित हो सकता है. डीएम ने कहा, "प्रथम दृष्टया लग रहा है कि किचन में संभवत कुकर का या गैस सिलेंडर का ब्लास्ट हुआ है. अधिकांश जो किचन के बर्तन हैं, वो क्षतिग्रस्त में पाए गए हैं."

हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक फॉरेंसिक टीम की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक कुछ स्पष्ट कहना मुश्किल है. डीएम ने यह भी बताया कि घटनास्थल को कवर कर लिया गया है ताकि जांच के लिए साइट दूषित न हो. अभी तक मौके से कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है. 

ये भी पढ़ें: अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का कंस्ट्रक्शन प्लान विकास प्राधिकरण ने रिजेक्ट कर दिया! अब क्या होगा?

    follow whatsapp