अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का कंस्ट्रक्शन प्लान विकास प्राधिकरण ने रिजेक्ट कर दिया! अब क्या होगा?
अयोध्या विकास प्राधिकरण (ADA) ने धन्नीपुर गांव में मस्जिद निर्माण के लिए पेश की गई योजना को रिजेक्ट कर दिया है. बताया जा रहा है कि ADA ने दूसरे सरकारी विभागों से नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) नहीं मिलने की बात कहकर प्रस्तावित मस्जिद के निर्माण का प्लान रिजेक्ट किया है.
ADVERTISEMENT

Ayodhya mosque Land
अयोध्या के मंदिर-मस्जिद मामले में 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद यहां भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है. करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने राम मंदिर में दर्शन भी कर लिए हैं. पर इसी फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में नई मस्जिद बनाने के लिए जो बात कही थी, वो अबतक पूरी नहीं हो पाई है. इतने सालों में अयोध्या में नई मस्जिद के लिए धन्नीपुर में सिर्फ जमीन ही मिल पाई है और अब इसे लेकर एक और चौंकाऊ खबर सामने आ गई है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अयोध्या विकास प्राधिकरण (ADA) ने धन्नीपुर गांव में मस्जिद निर्माण के लिए पेश की गई योजना को रिजेक्ट कर दिया है.









