खाते में 9.5 करोड़ रुपये और अचानक मौत के बाद उठे सवाल, अयोध्या के महंत राम मिलन दास की कहानी जानिए

UP News: अयोध्या के प्रतिष्ठित रावत मंदिर के महंत राम मिलन दास की मौत पर सवाल उठ रहे हैं. मौत से पहले महंत के खाते में 9.5 करोड़ रुपये थे. हाल ही में उन्होंने करोड़ों रुपये में जमीन बेची थी.

Ayodhya news

मयंक शुक्ला

13 Oct 2025 (अपडेटेड: 13 Oct 2025, 01:57 PM)

follow google news

UP News: रामनगरी अयोध्या में एक महंत की संदिग्ध मौत ने हड़कंप मचा कर रख दिया है. मृतक महंत का नाम राम मिलन दास है. बताया जा रहा है कि महंत ने शनिवार शाम के समय खाना खाया. इसके बाद अचानक उनकी तबीयत खराब हुई. इस दौरान उनके मुंह से झाग भी निकले. महंत को फौरन अस्पताल ले जाया गया. मगर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि महंत के खाते में 9.5 करोड़ रुपये थे और वह अयोध्या के प्रतिष्ठित रावत मंदिर में सेवा करते थे.

यह भी पढ़ें...

महंत राम मिलन दास की कहानी

महंत राम मिलन दास कुशीनगर जिले के बड़हरा गांव के मूल निवासी थे और पिछले 15 सालों से रावत मंदिर के महंत के रूप में सेवा दे रहे थे. मिली जानकारी के मुताबिक, महंत राम मिलन दास के गुरु महंत राम दास कोकिल राम मंदिर आंदोलन के अग्रणी संतों में शामिल रहे थे. महंत राम मिलन दास की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी नजदीकी मानी जाती थी. सीएम योगी अपने अयोध्या दौरों के दौरान कई बार रावत मंदिर जाकर उनसे भेंट कर चुके हैं.

हाल ही में बेची थी 8 करोड़ की जमीन

सूत्रों के अनुसार, महंत ने 2 महीने पहले ही अयोध्या के रामघाट स्थित मंदिर की जमीन 8 करोड़ रुपये में बेची थी. इससे पहले भी उनके बैंक खातों में 1.5 करोड़ रुपये जमा थे. ऐसे में मौत से पहले उनके पास 9.5 करोड़ से अधिक रुपये थे.

मौत पर उठ रहे सवाल

बता दें कि पुलिस ने महंत के शव का पोस्टमॉर्टम भी करवाया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक की बात सामने आई है. रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि मौत से पहले उनका ब्लड प्रेशर काफी बढ़ा हुआ था और वह पहले से डायबिटीज के मरीज थे. फिलहाल पुलिस को मामले में तहरीर नहीं मिली है. पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए हैं.

इस मामले को लेकर एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक की बात सामने आई है. मामले की जांच की जा रही है.

    follow whatsapp