PCS की तैयारी कर रहे आगरा के सागर ने लड़की के चक्कर में ये क्या कर लिया... कमरे से मिले नोट ने सारी कहानी बताई

उत्तर प्रदेश के आगरा में पीसीएस की तैयारी कर रहे सागर नाम के एक युवक ने अपनी जान दे दी. सागर के परिजनों ने अपने मोहल्ले के परिवार वालों को उसे जान देने के लिए उकसाने का जिम्मेदार बताया है.सागर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस इसकी कार्रवाई करेगी.

Sagar

अरविंद शर्मा

05 Nov 2025 (अपडेटेड: 05 Nov 2025, 12:43 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के आगरा में पीसीएस की तैयारी कर रहे सागर नाम के एक युवक ने अपनी जान दे दी. 25 साल का सागर अपने परिवार के साथ एक रिश्तेदार की शादी में गया था. लेकिन रात करीब 10 बजे घर पहुंचते ही उसके दिमाग में ना जानें ऐसा क्या आया कि उसने अपनी जान दे दी. शक होने पर जब परिजन उसके कमरे में पहुंचे तो वह फंदे से लटका मिला. सागर के परिजनों ने अपने मोहल्ले के परिवार वालों को उसे जान देने के लिए उकसाने का जिम्मेदार बताया है.सागर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस इसकी कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें...

परिजनों ने लगाए ये आरोप

सागर सिंह सदर इलाके के महादेव नगर का रहने वाला था. उसने बीएससी करने के बाद पीसीएस की तैयारी शुरू की थी.जानकारी के अनुसार वह प्री एग्जाम पास कर चुका था और मेंस की तैयारी कर रहा था. 15 दिन पहले ही वह दिल्ली से कोचिंग करके लौटा था. आरोप है कि सागर पिछले कुछ समय से मानसिक दबाव में था. पड़ोस में रहने वाली एक युवती ने उसके खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें सागर के पिता और मां को भी शामिल कर लिया गया था. आरोप ये भी है कि इस मामले में समझौते के नाम पर युवती पक्ष ने 4 लाख रुपये की मांग की थी जो परिवार ने दे दिए. इसके बाद एफआईआर एक्सेप्ट कराने के लिए दोबारा 3 लाख रुपये की मांग की जा रही थी. इस बीच सागर के परिजनों को परिवार छोड़ने की भी  धमकियां लगातार मिल रही थीं.इन सब वजहों से सागर तनाव में था. मृतक सागर के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने कुछ लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है. उसी नोट के आधार पर सागर के पिता ने युवती, उसके पिता, उसकी मां और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस का बयान

एएसपी सदर इमरान अहमद ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.आरोपियों को नोटिस जारी कर पूछताछ की जाएगी.

नोट:-अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. 
 

    follow whatsapp