आगरा के इस कॉलेज में परीक्षा के बीच एक-एक सवालों के जवाब दे रहे थे टीचर, क्लासरूम में खुलेआम नकल का देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश के आगरा में डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा के दौरान नकल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.

AI generated: सांकेतिक तस्वीर

अरविंद शर्मा

• 01:09 PM • 07 May 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के आगरा में डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा के दौरान नकल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एत्मादपुर के एक कॉलेज में बीए की परीक्षा के दौरान नकल करवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. इस घटना ने विश्वविद्यालय प्रशासन के नकल रोकने के दावों की पोल खोल दी है.

यह भी पढ़ें...

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

वायरल वीडियो में बीए की परीक्षा के दौरान एक कमरे में छात्राएं बैठी नजर आ रही हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शिक्षक मोबाइल फोन से प्रश्न पत्र का नंबर देखकर सही उत्तर ए, बी, सी, डी के रूप में बता रहा है. वहीं एक दूसरे कमरे में भी एक शिक्षक किताब देखकर सवालों के जवाब बता रहा है.यह वीडियो कथित तौर पर सोमवार का बताया जा रहा है.

विश्वविद्यालय के दावे खोखले

विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा में नकल रोकने के लिए सख्त कदम उठाने का दावा किया था. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना और इन्हें कंट्रोल रूम से जोड़ना अनिवार्य किया गया था. हालांकि, वायरल वीडियो से साफ है कि संबंधित परीक्षा केंद्र पर इन नियमों का पालन नहीं किया गया. नकल का यह खुला खेल विश्वविद्यालय की तैयारियों पर सवाल उठाता है.

परीक्षा नियंत्रक ने लिया एक्शन

वायरल वीडियो के सामने आने के बाद फ्लाइंग स्क्वॉड की इंचार्ज डॉ. पूनम सिंह ने बताया कि मामले का संज्ञान ले लिया गया है. परीक्षा नियंत्रक ओम प्रकाश ने वीडियो की जांच के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित परीक्षा केंद्र को निरस्त कर दिया है. पिछले 15 दिनों में कंट्रोल रूम और फ्लाइंग स्क्वॉड की शिकायतों के आधार पर 10 कॉलेजों पर कार्रवाई की जा चुकी है. इनमें मैनपुरी के दो कॉलेजों को भी रद्द किया गया है. जबकि अन्य केंद्रों पर ऑब्जर्वर तैनात किए गए. फिर भी, नकल की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.

परीक्षा का दायरा और नियम

डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं 21 अप्रैल से शुरू हुई हैं. आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के 268 केंद्रों पर ये परीक्षाएं चल रही हैं, जिनमें से 29 को नोडल केंद्र बनाया गया है. परीक्षा में छात्रों को 100 में से 60 प्रश्नों के उत्तर ओएमआर शीट पर देने होते हैं.
 

    follow whatsapp