ताजमहल के पास कार में इस हाल में पड़ा मिला बुजुर्ग, शीशा तोड़कर निकाला गया बाहर, देखकर लोगों के उड़े होश

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. ताजमहल की पश्चिमी गेट पार्किंग में एक बुजुर्ग व्यक्ति को बेसुध और बंधी हुई हालत में कार के अंदर बंद पाया गया.

Agra News

अरविंद शर्मा

• 06:06 PM • 17 Jul 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. ताजमहल की पश्चिमी गेट पार्किंग में एक बुजुर्ग व्यक्ति को बेसुध और बंधी हुई हालत में कार के अंदर बंद पाया गया. कार का शीशा तोड़कर जब उन्हें निकाला गया तब तक उनकी हालत गंभीर हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें...

घटना ताजमहल की पश्चिमी गेट पार्किंग की है जहां ड्यूटी पर मौजूद पार्किंग गार्ड को एक कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी मिली. जब गार्ड ने भीतर देखा तो उसके होश उड़ गए. कार के भीतर एक बुजुर्ग व्यक्ति बेसुध पड़े अवस्था में थे .उनके हाथ-पैर कपड़े से बंधे हुए थे. तेज धूप और उमस के कारण कार के अंदर का तापमान अत्यधिक हो गया था जिससे बुजुर्ग की हालत और बिगड़ गई. गार्ड ने तुरंत अन्य कर्मचारियों को बुलाया और शीशा तोड़कर दरवाजा खोला.

बुजुर्ग को बाहर निकाल कर पानी पिलाया गया. लेकिन वे कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं थे. उन्हें तात्कालिक रूप से एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया. प्रत्यक्षदर्शी और स्थानीय टूरिस्ट गाइड मोहम्मद असलम ने बताया कि  “हमने देखा कि कार में एक बुजुर्ग बंद हैं. वह कुछ बोल नहीं पा रहे थे. हाथ-पैर भी कपड़े से बंधे थे. कार पर महाराष्ट्र की नंबर प्लेट लगा था और उसपर ‘महाराष्ट्र शासन’ का स्टिकर भी लगा हुआ था. कार की छत पर यात्रा से संबंधित सामान भी बंधा हुआ है.'

निरीक्षक पर्यटन कुंवर सिंह ने बताया कि 'प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि महाराष्ट्र से कोई परिवार ताजमहल घूमने आया था और बुजुर्ग की असहाय अवस्था को देखते हुए उन्हें कार में ही बंद कर दिया गया. बुजुर्ग को कार से खोलकर बाहर निकाला गया.'

    follow whatsapp