आगरा में ADA बना रहा नई टाउनशिप अटलपुरम, पहले चरण में सिर्फ 637 प्लॉट, स्टेप-बाइ-स्टेप जानें इन्हें खरीदने का तरीका

ADA Atalpuram Township: आगरा में ADA की नई टाउनशिप 'अटलपुरम' में प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका! पहले चरण में 637 प्लॉट के लिए ऑनलाइन आवेदन, लॉटरी से होगा आवंटन. जानें पूरी प्रक्रिया.

ADA Atalpuram Township News

अरविंद शर्मा

• 12:05 PM • 09 Jul 2025

follow google news

ADA Atalpuram Township Update:आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) की ओर से एक खुशखबरी सामने आई है. बता दें कि ADA ने नई टाउनशिप अटलपुरम में प्लॉट खरीद की प्रक्रिया की कार्रवाई शुरू कर दी है. प्लॉट का आवंटन खुली लॉटरी के जरिए होगा. आवेदन केवल ऑनलाइन जनहित पोर्टल के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे. यह योजना सभी आय वर्ग के लोगों के लिए है. ADA उपाध्यक्ष एम अरुणमोली ने बताया कि टाउनशिप का ब्रोशर छपने के लिए भेज दिया गया है और अगले 10 दिनों में सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी. शासन से लॉन्चिंग की तारीख तय होते ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें...

पहले चरण का काम हुआ शुरू

ग्वालियर हाईवे पर ककुआ और भांडई क्षेत्र में एडीए द्वारा कुल 138 हेक्टेयर भूमि पर विकसित की जा रही नई टाउनशिप ‘अटलपुरम’ में पहले चरण का काम शुरू हो गया है. सोमवार को उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (UP RERA) ने इस चरण को पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी कर दिया. एडीए उपाध्यक्ष एम.अरुणमोली ने बताया है कि पहले चरण में 46 हेक्टेयर भूमि पर तीन सेक्टर विकसित किए जाएंगे, जिनमें एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी श्रेणियों के कुल 637 प्लॉट बिक्री के लिए रखे जाएंगे.

आवेदन प्रक्रिया ऐसे होगी:

  • इच्छुक आवेदकों को जनहित पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
  • आवेदन के साथ ₹1100 शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा, जो नॉन-रिफंडेबल होगा.
  • आरक्षित वर्ग के लोगों को प्लॉट मूल्य का 5% और सामान्य वर्ग को 10% राशि जमानत के रूप में जमा करनी होगी.
  • खुली लॉटरी प्रणाली के जरिए प्लॉट का आवंटन किया जाएगा.
  • जिनका नाम लॉटरी में नहीं आएगा, उन्हें जमानत राशि वापस कर दी जाएगी.

आरक्षित वर्ग में कौन-कौन शामिल?

आरक्षित वर्ग में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, भूतपूर्व सैनिक, सांसद-विधायक, 50 वर्ष से अधिक आयु के सरकारी कर्मचारी, 60 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग शामिल हैं. इन वर्गों को प्लॉट मूल्य की 5% जमानत राशि पर आवेदन का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें: आगरा में मोहर्रम के जुलूस में अमान खान अचानक लहराने लगा फिलिस्तीन का झंडा, अब युवक का हुआ ये हाल

    follow whatsapp