आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) ने शहर में अपना घर बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है. ADA की नई टाउनशिप 'अटलपुरम' में प्लॉट खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यह योजना सभी आय वर्ग के लोगों के लिए होगी. प्लॉट का आवंटन खुली लॉटरी के जरिए होगा. आवेदन केवल ऑनलाइन जनहित पोर्टल के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे.
ADVERTISEMENT
बता दें कि अटलपुरम टाउनशिप ग्वालियर हाईवे पर ककुआ और भांडई क्षेत्र में कुल 138 हेक्टेयर भूमि पर विकसित की जा रही है. सोमवार को उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (UP RERA) ने इसके पहले चरण को पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी कर दिया है. पहले चरण में 46 हेक्टेयर भूमि पर तीन सेक्टर विकसित किए जाएंगे, जिनमें LIG (निम्न आय वर्ग), MIG (मध्यम आय वर्ग) और HIG (उच्च आय वर्ग) श्रेणियों के कुल 637 प्लॉट बिक्री के लिए रखे जाएंगे.
आवेदन प्रक्रिया (स्टेप-बाय-स्टेप)
- इच्छुक आवेदकों को केवल ADA के जनहित पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
- आवेदन के साथ ₹1100 का शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा जो कि नॉन-रिफंडेबल होगा.
- आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, भूतपूर्व सैनिक, सांसद-विधायक, 50 वर्ष से अधिक आयु के सरकारी कर्मचारी, 60 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग) के लोगों को प्लॉट मूल्य का 5% राशि जमानत के रूप में जमा करनी होगी.
- सामान्य वर्ग के लोगों को प्लॉट मूल्य का 10% राशि जमानत के रूप में जमा करनी होगी.
- प्लॉट का आवंटन खुली लॉटरी प्रणाली के जरिए किया जाएगा. जिन आवेदकों का नाम लॉटरी में नहीं आएगा, उन्हें उनकी जमा की गई जमानत राशि वापस कर दी जाएगी.
क्या है अटलपुराम की खासियत?
अटलपुरम टाउनशिप कई सुविधाओं से लैस है. इसमें कन्वेंशन सेंटर से लेकर SCADA-आधारित 24x7 जल आपूर्ति और यूटिलिटी डक्ट की सुविधा है सुनिश्चित की गई है. टाउनशिप में पार्क, साइकिल ट्रैक और समर्पित ग्रीन बेल्ट है. सामाजिक सुविधाओं में क्लब हाउस और मैरिज हॉल शामिल हैं. सुरक्षा और प्रशासनिक आवश्यकताओं के लिए फायर स्टेशन, पुलिस स्टेशन और पोस्ट ऑफिस टाउनशिप के भीतर ही हैं.
ये भी पढ़ें: यूपी में 25 लाख स्मार्टफोन और टैबलेट बांटे जाने को लेकर कैबिनेट में लिया गया बड़ा फैसला, पूरी डिटेल जानिए
ADVERTISEMENT
