आगरा की सिकंदरा योजना में 113 वर्गमीटर के 78 फ्लैट्स हैं खाली... 64 लाख खर्च कर बनें घर के मालिक, ऐसे मिलेगा डिस्काउंट

उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद आगरा में 'सिकंदरा योजना' के तहत 2 BHK फ्लैट्स पाने का एक सुनहरा मौका लेकर आया है. यह योजना खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो जल्द से जल्द एक घर का मालिक बनना चाहते हैं.

Agra Government Flat Scheme

दीक्षा सिंह

03 Sep 2025 (अपडेटेड: 03 Sep 2025, 02:27 PM)

follow google news

Agra Government Flat Scheme: उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद आगरा में 'सिकंदरा योजना' के तहत 2 BHK फ्लैट्स पाने का एक सुनहरा मौका लेकर आया है. यह योजना खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो जल्द से जल्द एक घर का मालिक बनना चाहते हैं. इस योजना में कुल 78 फ्लैट उपलब्ध हैं जिसकी बुकिंग पहले आओ पहले पाओं के अनुसार की जाएगी. आवेदन करने के लिए आपको www.upavp.in पर जाना होगा. वहीं अगर आप 60 दिन के अंदर पूरे फ्लैट का पैसा एक साथ जमा करते हैं तो आपको कुल कीमत पर 5% की छूट मिलेगी.

यह भी पढ़ें...

क्या है यह खास स्कीम?

आगरा के 'ग्रीन एनक्लेव' में कुल 78 फ्लैट्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. हर फ्लैट का क्षेत्रफल 113.41 वर्ग मीटर है और इनकी कीमत ₹64 लाख से ₹67.20 लाख तक है. इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आप 60 दिनों के अंदर पूरे फ्लैट का भुगतान एक साथ करते हैं तो आपको 5% की छूट मिलेगी.

कैसे कर सकते हैं आवेदन?

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको फ्लैट की कुल कीमत का 5% पैसा बतौर रजिस्ट्रेशन फीस जमा करना होगा. आप यह भुगतान बैंक के जरिए RTGS, NEFT या ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं. एक बार पंजीकरण होने के बाद फ्लैट के मूल्य की जांच की जाएगी और फिर आपको आवंटन पत्र जारी कर दिया जाएगा. यह योजना 15 सितंबर 2025 तक खुली है. सरकारी कर्मचारियों को एक खास सुविधा भी दी गई है कि वे सिर्फ 50% भुगतान करके अपने फ्लैट का कब्जा पा सकते हैं.

    follow whatsapp