NDA सरकार में बनेंगे मंत्री, देखिए PM मोदी के सामने किस कतार में बैठे हैं जयंत चौधरी

नरेंद्र मोदी आज यानी 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. उत्तर प्रदेश से मंत्री पद की शपथ लेने के लिए रालोद मुखिया जयंत चौधरी को भी फोन गया था और वो अभी दिल्ली पहुंच भी गए हैं.

Picture: jayant chaudhary

यूपी तक

• 03:03 PM • 09 Jun 2024

follow google news

Jayant Chaudhary News: नरेंद्र मोदी आज यानी 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसी के साथ देश में फिर एक बार NDA की सरकार बन जाएगी. बता दें कि प्रधानमंत्री के साथ मंत्रिमंडल भी शपथ लेगा. सुबह से ही केंद्रीय मंत्री की शपथ लेने के लिए सांसदों को फोन जाने  लगे हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश से मंत्री पद की शपथ लेने के लिए रालोद मुखिया जयंत चौधरी को भी फोन गया था और वो अभी दिल्ली पहुंच भी गए हैं. आपको बता दें कि अभी नरेंद्र मोदी ने उन सांसदों के साथ बैठक की है, जिन्हें फोन कर दिल्ली बुलाया गया है. 

यह भी पढ़ें...

मोदी की बैठक में ऐसे पहुंचे जयंत चौधरी

 

इस खास मौके पर जयंत चौधरी ने सफेद रंग की शर्ट और उसके साथ उन्होंने गले में एक गमछा पहन रखा था. ऐसा कहा जाता है कि यह गमछा उनकी पहचान भी है. सामने आये वीडियो में बैठक के दौरान जयंत चौधरी आगे से तीसरी कतार में बैठे नजर आए. उनके बराबर में महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद रामदास आठवले बैठे थे. आपको बता दें कि जयंत चौधरी 2022 में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद चुने गए हैं. जब जयंत चौधरी राज्यसभा सांसद चुने गए, तब उनका गठबंधन सपा के साथ था लेकिन लोकसभा चुनाव के ठीक पहले वो NDA में शामिल हो गए थे.

 

 


संसदीय दल की बैठक में जयंत चौधरी को मंच पर नहीं मिली थी जगह 

मालूम हो कि शुक्रवार 7 जून को NDA के संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें गठबंधन के सभी सहियोगी दल के प्रमुख नेताओं को मंच पर जगह मिली. मगर तब जयंत चौधरी मंच पर नजर नहीं आए थे. आपको बता दें कि जयंत चौधरी लोकसभा चुनावों से ठीक पहले एनडीए में शामिल हुए थे. NDA के साथ उनकी पार्टी ने दो सीटों पर चुनाव लड़ा था और दोनों पर ही जीत हासिल हुई थी.

(यूपी Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहे अर्पित सिंह ने यह खबर लिखी है.)

    follow whatsapp