महाराणा प्रताप की लड़ाई सत्ता के लिए नहीं… CM योगी ने 'नाराज राजपूतों' को दिया ये संदेश

यूपी तक

• 04:19 PM • 12 Apr 2024

उत्तर प्रदेश में भाजपा को लगातार राजपूत विरोध का सामना करना पड़ रहा है. गुजरात से शुरू हुआ ये विवाद अब यूपी में भाजपा को परेशान कर रहा है. इसी बीच अब खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजपूतों को मनाने की कोशिश की है.

CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath

follow google news

UP Politics: लोकसभा चुनाव का रण शुरू हो चुका है. सभी की नजर उत्तर प्रदेश की सियासी रणभूमि पर है. कहते हैं कि राजनीति में कभी भी कोई भी मुद्दा हावी हो सकता है और सियासी दलों का गणित खराब कर सकता है. कुछ ऐसा ही इस समय भारतीय जनता पार्टी के साथ उत्तर प्रदेश में होता हुआ दिखाई दे रहा है. यहां भाजपा के सामने एक ऐसी बड़ी सियासी चुनौती सामने आ गई है, जिसके बारे में पार्टी ने शायद ही कभी सोचा होगा. दरअसल उत्तर प्रदेश में पार्टी का एक बड़ा वोट बैंक ही पार्टी के खिलाफ हो गया है. हम बात कर रहे हैं राजपूत समाज की. उत्तर प्रदेश में राजपूत समाज को भाजपा का पक्का वोट बैंक माना जाता था. मगर अब कहानी पलटी हुई दिखाई दे रही है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल राजपूत समाज का कहना है कि भाजपा ने समाज को उतना प्रतिनिधित्व नहीं दिया, जितना उन्हें मिलना चाहिए था. इसी के साथ गाजियाबाद सीट से जनरल वीके सिंह का टिकट कटने से भी राजपूत समाज नाराज है. इसको लेकर जगह-जगह समाज की बैठके हो रही हैं और भाजपा उम्मीदवारों का बहिष्कार किया जा रहा है. बता दें कि अब खुद सीएम योगी आदित्यनाथ, राजपूत विरोध को थामने की कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए राजपूत राजाओं के शौर्य का जिक्र कर रहे हैं.

राजपूत विरोध थामने के लिए खुद सीएम योगी ने संभाली कमान

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवबंद से राजपूतों को बड़ा संदेश देने की कोशिश की है. सीएम योगी ने महाराणा सांगा का जिक्र किया है. दरअसल आज यानी 12 अप्रैल को महाराणा प्रताप के पूर्वज राणा सांगा की जयंती है. सीएम योगी ने अपने जनसभा में इनका खूब जिक्र किया है.

राजपूत समाज को दिया बड़ा संदेश

मुख्यमंत्री योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए महाराणा प्रताप और राणा सांगा का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि जब महाराणा प्रताप की बात होती है, महाराणा सांगा की बात होती है तो स्वदेश और स्वाभिमान याद आने लगता है. महाराणा प्रताप ने कहा था कि हमारी लड़ाई सत्ता की नहीं है, बल्कि स्वाभिमान की है. प्रताप कहते थे कि वह किसी भी आक्रांत के सामने कभी सर नहीं झुका सकते. 

सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि आज सच्चा राष्ट्रभक्त उनके साथ होगा, जो भगवान श्रीराम को लाए हैं. इसके बाद सीएम योगी ने राणा सांगा की जयंती का भी जिक्र किया और लोगों के सामने उनके पराक्रम और शौर्य का जिक्र किया. सीएम योगी ने राणा सांगा को स्वदेश और स्वाभिमान का प्रतीक बताया. 

प्रताप का त्याग और बलिदान सत्ता के लिए बल्कि देश के लिए था- योगी

जनसभा के दौरान सीएम योगी ने राजपूत समाज को संदेश देने की हर कोशिश की. उन्होंने कहा कि आज भी देश महाराणा प्रताप को याद करता है. प्रताप का त्याग और बलिदान सत्ता के लिए नहीं था, बल्कि वह धर्म और देश के लिए था. सीएम योगी ने आगे कहा कि देश और धर्म के लिए जो भी समर्पण करेगा, यह समाज उसके लिए ऐसी ही कृतज्ञ रहेगा.

    follow whatsapp
    Main news