पश्चिमी यूपी में BJP का विरोध क्यों कर रहे राजपूत? क्या चुनाव में कर देंगे बड़ा नुकसान, समझिए
लोकसभा चुनाव में अब 10 दिन से भी कम समय बचा है. ऐसे में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में परेशान करने वाले संकेत दिख रहे हैं, जहां उसने पिछले एक दशक में हिंदू वोटों के कारण अधिकांश सीटें जीती थीं.
ADVERTISEMENT

UP Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में अब 10 दिन से भी कम समय बचा है. ऐसे में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में परेशान करने वाले संकेत दिख रहे हैं, जहां उसने पिछले एक दशक में हिंदू वोटों के कारण अधिकांश सीटें जीती थीं. आपको बता दें कि इस क्षेत्र में अब स्थितियां तेजी से बदल रही हैं. कुछ प्रमुख जातियां खुले तौर पर अपनी असहमति दिखा रही हैं और अपने समुदायों से भाजपा का बहिष्कार करने का आह्वान कर रही हैं. राजपूत, त्यागी और सैनी सहित ये प्रमुख जातियां पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपने "कम प्रतिनिधित्व" से असंतुष्ट होने की बात कह रही हैं.









