इस बार नहीं…कन्नौज के मुसलमानों की ये सारी बात सुन टेंशन में आ जाएंगे सपा चीफ अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कन्नौज से चुनावी लड़ रहे हैं. इस बीच यूपी तक ने कन्नौज के मुसलमानों से बात की है. इस दौरान वहां के मुसलमानों ने जो कहा, उसे सुन सपा और सपा नेताओं का टेंशन में आना लाजमी है.

Akhilesh Yadav

यूपी तक

• 12:55 PM • 11 May 2024

follow google news

Lok Sabha Chunav: कन्नौज लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की हॉट सीट बनी हुई है. यहां से खुद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव चुनावी मैदान में उतरे हैं. दूसरी तरफ भाजपा ने कन्नौज से अपने सांसद सुब्रत पाठक को ही फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि कन्नौज, सपा का मजबूत गढ़ रहा है. मगर भाजपा ने साल 2019 में सपा के इस किले में अपना परचम लहरा दिया था. अब अखिलेश यादव अपने इस गढ़ को बचाने के लिए खुद चुनावी मैदान में उतरे हैं.

यह भी पढ़ें...

इसी बीच UP Tak ने कन्नौज के मुसलमानों से बात की और जानना चाहा कि वह इस बार किसे वोट देने जा रहे हैं? हमने पता करने की कोशिश की कि आखिर मुसलमानों के मुद्दे कन्नौज में क्या हैं और वह सपा चीफ अखिलेश यादव का कितना समर्थन कर रहे हैं? इस दौरान कन्नौज के मुसलमानों ने जो बताया, वह वाकई चौंकाने वाला था.

कन्नौज का मुसलमान कहां जा रहा है?

UP Tak से बात करते हुए सैयद अहमद हुसैन ने कहा कि पिछली बार मुसलमान भाजपा को हराने के चक्कर में सपा की तरफ चला गया था. मगर इस बार यहां का मुसलमान ये गलती नहीं करेगा. यहां जो भी सरकार रही, उसने हिंदू-मुसलमान, दोनों को ही आपस में लड़वाने का काम किया. मगर मेरे हिसाब से बसपा की सरकार ही ऐसी सरकार थी, जहां ये सब नहीं हुआ.

इस दौरान UP Tak ने काजी इरफान अहमद नाम के मुस्लिम व्यक्ति से भी बात की. उन्होंने कहा कि सपा और भाजपा दोनों ने यूपी में नफरत फैलाई है. दोनों ने मिलकर यूपी के भाईचारे को खत्म किया है. इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि इस बार यहां का मुसलमान अपना नया रास्ता बनाएगा और एक नया चयन करेगा.

काजी इरफान ने आगे कहा कि अगर सपा इतनी ही मुसलमान हितैषी है तो मुस्लिम बहुल्य सीटों पर सपा ने मुसलमानों को टिकट क्यों नहीं दिया? इससे साफ होता है कि कौन किसका कितना हितैषी है.

‘सपा के साथ नहीं जाएगा कन्नौज का मुसलमान’

UP Tak से बात करते हुए अशफाक ने कहा कि इस बार यहां का मुसलमान समाजवादी पार्टी के साथ नहीं जाएगा. मुसलमान पहले सपा के साथ जाता था. मगर इस बार नहीं जाएगा. मुसलमान सपा को जिताकर देख चुका है. 

इस दौरान पास खड़े बुजुर्ग मुस्लिम शख्स ने ये भी कहा कि सपा वाले मुसलमान को सिर्फ वोट बैंक समझते हैं. वह मुसलमानों को सिर्फ लॉलीपॉप दिखाते हैं. इसलिए इस बार यहां का मुसलमान सपा के साथ नहीं जा रहा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने प्रदेश में कितनी सीटों पर मुसलमान प्रत्याशी दिए हैं, ये सभी के सामने हैं.

(कन्नौज से प्रथम श्रीवास्तव का इनपुट)

    follow whatsapp