लेटेस्ट न्यूज़

कन्नौज में अखिलेश की जीत के लिए जिन ब्राह्मणों ने किया था यज्ञ, अब उन्होंने कह दी बड़ी बात

नीरज श्रीवास्तव

कुछ दिनों पहले अखिलेश यादव की जीत की कामना के लिए कन्नौज में महासतचंडी यज्ञ किया गया. ये महासतचंडी यज्ञ करने वाले 108 ब्राह्मणों ने किया था.

ADVERTISEMENT

social share
google news

UP Lok Sabha Elections 2024 :  लोकसभा चुनाव में तीन चरणों की वोटिंग हो गई है. अब चौथे चरण के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है.वहीं चौथे चरण में कन्नौज लोकसभा सीट की काफी चर्चा है, यहां से समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव यहां से चुनावी मौदान में हैं. ऐसे में कुछ दिनों पहले अखिलेश यादव की जीत की कामना के लिए कन्नौज में महासतचंडी यज्ञ किया गया. ये महासतचंडी यज्ञ करने वाले 108 ब्राह्मणों ने किया था. अब ये यज्ञ करने वाले ब्राह्मणों का कहना है उन्हें नहीं पता था कि ये अनुष्ठान अखिलेश यादव के लिए किया जा रहा था.

अखिलेश के लिए यज्ञ करने वाले ब्राह्मणों ने अब कही ये बात

आपको बता दें कि 8 मई को कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव की जीत के लिए 108 प्रकांड विद्वान ब्राह्मणों द्वारा महासतचंडी यज्ञ का आयोजन किया गया था. यह आयोजन कन्नौज के महादेवी घाट के गंगा तट पर आयोजित हुआ. इस दौरान पूरे जिले से अलग-अलग क्षेत्र के ब्राह्मण जमा हुए. वहीं इस यज्ञ में भाग लेने वाले ब्राह्मणों का कहना है कि उन्हें ये जानकारी नहीं दी गई कि ये अनुष्ठान राजनीति से प्रेरित है. यूपी तक से बात करते हुए यज्ञ में शामिल ब्राह्मणों ने कहा कि, 'उन्हें कहा गया था कि वहां सम्मान दिया जाएगा पर इस बात की जानकारी नहीं थी कि ये यज्ञ अखिलेश यादव के लिए रखा गया है.'

 

वहीं यज्ञ में शामिल कुछ और ब्राह्मणों ने कहा कि, हम सनातनी हैं, जो बुलाता है उसके यहां जाते हैं. पर हम उनके साथ हैं जो राम को लाए हैं. बता दें कि बीते दिनों अखिलेश यादव ने एक मंदिर में भगवान शिव की पूजा की थी. वहीं आरोप लगा कि अखिलेश यादव के मंदिर दौरे के कुछ ही देर बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंदिर को धोया. अखिलेश यादव ने आगे कहा कि 'भाजपा वाले हमें एहसास दिलाते हैं कि हम कहां खड़े हैं. मगर इससे पीडीए की लड़ाई मजबूत होगी और पीएडीए ही विजयी होगा.'

    follow whatsapp