Jitin Prasad BJP Pilibhit Election Result 2024: पीलीभीत से जितिन प्रसाद जीते, इतना रहा जीत-हार का अंतर

Pilibhit Jitin Prasada BJP Pilibhit Uttar Pradesh Lok Sabha election result 2024: पीलीभीत लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. यहां से भाजपा के ने 1 लाख 64 हजार वोटों से जीत दर्ज की है. 2019 में बीजेपी से वरूण गांधी ने इस सीट पर सपा के हेमराज वर्मा को हराया था.

Jitin Prasad

यूपी तक

04 Jun 2024 (अपडेटेड: 05 Jun 2024, 01:56 PM)

follow google news

Pilibhit Jitin Prasada BJP Pilibhit Uttar Pradesh Lok Sabha election result 2024: पीलीभीत में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. पीलीभीत से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने सपा प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार को 1 लाख 64 हजार वोटों हरा दिया है. दोनों प्रत्याशियों को क्रमशः इतने वोट मिले हैं. आपको बता दें कि 2019 में वरूण गांधी ने इस सीट पर सपा के हेमराज वर्मा को हराया था.

यह भी पढ़ें...

Pilibhit Lok Sabha Election 2024 Result 

पार्टी  कैंडिडेट वोट 
भाजपा  जितिन प्रसाद
 
6,07,158
सपा  भगवत सरन गंगवार
 
4,42,223
बसपा  अनीस अहमद खान
 
89,697
बहुमत    1,64,935

क्या थे 2019 के नतीजे?

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से वरूण गांधी ने सपा के हेमराज वर्मा को करीब ढाई लाख वोटों के अंतर शिकस्त दी थी. वरूण गांधी को  704,549 वोट मिले थे, जबकि हेमराज वर्मा को 4,48,922 वोट मिले थे. हालांकि 2014 में  मेनका गांधी ने यहां से बुद्ध सेन वर्मा को हरा दिया था. तब मेनको गांधी को 546,934 वोट और बुद्ध सेन वर्मा 2,39,882 को वोट मिले थे.
 

    follow whatsapp