Indian Railways Round Trip Package scheme: यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने एक नई और आकर्षक योजना "राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम" शुरू की है. यह योजना प्रायोगिक आधार पर शुरू की गई है जिसका उद्देश्य त्योहारी सीजन में भीड़ को कम करना और यात्रियों को बिना किसी परेशानी के टिकट बुकिंग की सुविधा देना है. इस स्कीम के तहत वापसी यात्रा (return journey) की टिकट बुकिंग पर यात्रियों को 20% तक का भारी डिस्काउंट मिलेगा.
ADVERTISEMENT
क्या है राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम?
इस स्कीम का लाभ उन यात्रियों को मिलेगा जो अपनी आने और जाने, दोनों यात्राओं की टिकट एक साथ बुक करते हैं. इस दौरान दोनों टिकटों में यात्रियों के नाम और अन्य विवरण समान होने चाहिए. इस योजना के तहत वापसी की यात्रा के किराए पर 20% की छूट दी जाएगी. यह योजना विशेष रूप से त्योहारी सीज़न के दौरान यात्रियों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए लाई गई है जिससे दोनों दिशाओं में ट्रेनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जा सके.
ये भी जानें: यूपी के इस स्टेशन को मिला डाउन मगध एक्सप्रेस का स्टॉपेज, ट्रेन नंबर 20802 पर ये है लेटेस्ट अपडेट
कैसे करें बुकिंग और कब मिलेगा लाभ?
इस स्कीम के तहत बुकिंग 14 अगस्त, 2025 से शुरू होगी. पहली यात्रा (onward journey) की टिकट 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर, 2025 के बीच की तारीखों के लिए बुक की जा सकती है. इसके बाद, वापसी की यात्रा (return journey) की टिकट 17 नवंबर से 1 दिसंबर, 2025 के बीच के लिए बुक की जा सकती है. वापसी की यात्रा के लिए अग्रिम आरक्षण अवधि (Advance Reservation Period) लागू नहीं होगी. यानी आप पहली यात्रा की बुकिंग के बाद तुरंत वापसी की यात्रा की बुकिंग भी कर सकते हैं. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह छूट केवल उन्हीं टिकटों पर मिलेगी जो दोनों दिशाओं में कंफर्म होंगी.
ADVERTISEMENT
