डालडा से बनाया गया 923 लीटर नकली घी संभल में बरामद... प्रवीण जैन के घर पर बन रहा था 'जहर'

Sambhal News: संभल पुलिस ने 923 लीटर नकली घी बरामद कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह अमूल और मधुसूदन जैसे ब्रांड के नाम पर डालडा और रिफाइंड मिलाकर नकली घी बनाता था. जानें पूरी खबर.

Sambhal Police

यूपी तक

08 Aug 2025 (अपडेटेड: 08 Aug 2025, 09:23 PM)

follow google news

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पुलिस ने एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो नकली देसी घी और अन्य खाद्य उत्पाद बना रहा था. पुलिस ने चेकिंग के दौरान 923 लीटर नकली देसी घी, इसे बनाने के उपकरण और भारी मात्रा में नकली रेपर और पैकिंग सामग्री बरामद की है. इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. संभल की धनारी थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने मिलकर यह कार्रवाई की है. 

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला?

पुलिस को सूचना मिली थी कि नकली खाद्य सामग्री का एक गिरोह सक्रिय है. 8 अगस्त 2025 को खजरा मोड़ के पास चेकिंग के दौरान, पुलिस ने एक छोटा हाथी वाहन और एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोका. तलाशी के दौरान, वाहनों से विभिन्न ब्रांडों के नकली घी से भरे 38 गत्ते के डिब्बे और 20 टिन बरामद हुए.

इसके अलावा, पुलिस ने मौके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके नाम हैं:

  • आशु जैन (मेरठ निवासी)
  • सुदेश जैन (मेरठ निवासी)
  • आबिद (मेरठ निवासी)
  • प्रवीण जैन (बागपत निवासी)
  • अरुण कुमार (बागपत निवासी)

पूछताछ में प्रवीण जैन की निशानदेही पर उसके घर से भी नकली घी बनाने के उपकरण और पैकिंग सामग्री बरामद की गई है. 

ऐसे बनाते थे नकली सामान

पुलिस के अनुसार, आरोपी प्रवीण जैन के घर पर डालडा और रिफाइंड तेल को मिलाकर नकली घी बनाया जा रहा था. इसमें खुशबू के लिए एसेंस मिलाया जाता था और फिर इसे अमूल, मधुसूदन और मदर डेयरी जैसे प्रसिद्ध ब्रांड के नकली पैकेट में पैक करके बाजार में बेचा जाता था. 

यह गिरोह सिर्फ घी ही नहीं, बल्कि पिछले तीन साल से मयूर नमक को टाटा नमक के पैकेट में भरकर बेच रहा था. पुलिस ने नेस्कैफे कॉफी के खाली रैपर भी बरामद किए हैं, जिनमें एक्सपायर हो चुकी कॉफी भरकर बेची जाती थी. पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. 

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी के धराली में जहां बादल फटा वहां मौजूद थे संभल के सलमान और फुरकान, आखिरी समय ये करते हुए देखे गए

 

 

    follow whatsapp