UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर जोर पकड़ने वाला है. मौसम विभाग ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि राज्य में आज (8 अगस्त) को कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. हालांकि, अगले दो दिनों तक बारिश में थोड़ी कमी आएगी, लेकिन इसके बाद 11 अगस्त से मॉनसून का एक और नया दौर शुरू होगा.
ADVERTISEMENT
क्या है मौसम का पूर्वानुमान?
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, मॉनसून की सामान्य रेखा इस समय हिमालय की तलहटी से गुजर रही है. वहीं, बंगाल की खाड़ी से आ रहे हवा के कम दबाव के क्षेत्र और पंजाब पर बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेज हवाएं आपस में मिलेंगी. अरब सागर से आ रही नमी के कारण इन हवाओं के मिलने से 8 अगस्त को अचानक बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है और कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.
11 तारीख से फिर शुरू होगा भारी बारिश का दौर
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि 9 और 10 अगस्त को बारिश में थोड़ी कमी आएगी. हालांकि 11 अगस्त से राज्य के तराई वाले इलाकों में फिर से भारी बारिश का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है.
वहीं, राजधानी लखनऊ की बात करें तो आज यहां भी बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है, जिससे तापमान में और गिरावट आएगी और मौसम सुहावना बना रहेगा.
ADVERTISEMENT
