Sambhal News: उत्तराखंड में उत्तरकाशी के धराली में अभी हालिया बदल फटने से के बड़ा हादसा हुआ. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 से ज्यादा लोग गायब बताए जा रहे हैं. ताजा जानकारी मिली है कि इस आपदा में संभल के दो युवक भी लापता हो गए हैं. लापता युवकों के नाम फुरकान और सलमान हैं. सलमान की उम्र 34 जबकि फुरकान की उम्र 19 साल हैं. दोनों संभाल के नखासा थाना इलाके के रुकनुद्दीन सराय के रहने वाले हैं.
ADVERTISEMENT
और क्या-क्या जानकारी सामने आई?
संभल के यह दोनों युवक अपने मुरादाबाद और बिजनौर के साथियों के साथ स्थानीय होटल में वेल्डिंग काम करने के लिए धराली क्षेत्र में गए थे. परिजनों के मुताबिक दोनों युवकों से 4 अगस्त को आखिरी बार बातचीत हुई थी. बताया जा रहा है कि जब ये दोनों युवक अपने कमरे से नीचे उतरकर खाना लेने गए थे, तभी इसी बीच बादल फटने का हादसा होने के कारण उनको पहाड़ों की तरफ भागते हुए देखा गया था. मगर उसके बाद इनका कोई पता नहीं चल सका है.
यहां देखें घटनास्थल से वीडियो रिपोर्ट:
परिजन पुलिस के पास गए तो क्या हुआ?
परिजनों ने नखासा थाना पुलिस को इस मामले की सूचना दी है. बताया जा रहा है कि नखासा थाना पुलिस ने परिजनों को उत्तरकाशी की हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करने की बात कही है. दोनों युवकों के लापता होने के बाद से परिवार के लोग काफी परेशान हैं और उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
