वाराणसी, सहारनपुर, झांसी…कांग्रेस ने तय किए प्रत्याशी! जानें किसे कहां से मिल सकता है टिकट

मौसमी सिंह

21 Mar 2024 (अपडेटेड: 21 Mar 2024, 07:05 PM)

India Today को सूत्रों के माध्यम से कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम पता लगे हैं. कांग्रेस ने कई सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं. अब सिर्फ नामों का ऐलान होना बाकी है. जानिए कांग्रेस किसे कहां से टिकट देने जा रही है.

कांग्रेस. (फाइल फोटो)

कांग्रेस.

follow google news

Congress Lok Sabha Candidates List: लोकसभा चुनावों को देखते हुए सपा और भाजपा अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान लगातार कर रहे हैं. इसी बीच India Today को सूत्रों के माध्यम से कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम पता लगे हैं. 

यह भी पढ़ें...

सूत्रों के मुातबिक, कांग्रेस ने वाराणसी, अमरोहा, फतेहपुर, सहारनपुर, देवरिया और झांसी पर अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं. बस अब प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होना बाकी है.

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस इन सीटों पर उन नेताओं को चुनाव लड़ने जा रही है

1-वाराणसी से कांग्रेस अजय राय को टिकट दे सकती है.

2-सहारनपुर से पार्टी इमरान मसूद को खड़ा कर सकती है.

3-देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह चुनावी ताल ठोक सकते हैं.

4-बासगांव से सदल प्रसाद को टिकट मिल सकता है.

5-बाराबंकी से तनुज पुनिया को कांग्रेस टिकट दे सकती है.

6- फतेहपुर सीकरी से पार्टी आर सिकरवार को टिकट दे सकती है.

7- अमरोहा से कांग्रेस दानिश अली को चुनावी मैदान में खड़ा कर सकती है.

8- झांसी से प्रदीप जैन को कांग्रेस का टिकट मिल सकता है. 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते हैं कि अमेठी-रायबरेली से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव लड़े. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की इस मांग पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बैठक में चर्चा करेंगे. उसके बाद इसपर फैसला लिया जाएगा. सूत्रों से ये भी जानकारी मिली है कि राज बब्बर ने इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने से साफ मना कर दिया है.

    follow whatsapp
    Main news