'अब मैं छुट्टा सांड हो गया हूं, किसी से भी भिड़ सकता हूं...', कैसरगंज में बृजभूषण सिंह ने दिया बड़ा बयान

Brijbhushan Sharan Singh News: कैसरगंज से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की जगह भाजपा ने इस बार उनके बेटे करण भूषण सिंह को प्रत्याशी बनाया है.

Brij Bhushan singh

अंचल श्रीवास्तव

• 01:44 PM • 17 May 2024

follow google news

Brijbhushan Sharan Singh News: कैसरगंज से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की जगह भाजपा ने इस बार उनके बेटे करण भूषण सिंह को प्रत्याशी बनाया है. ऐसी चर्चा है कि यौन उत्पीड़न के आरोप के चलते बृजभूषण शरण सिंह की जगह उनके बेटे को टिकट दिया है. वहीं, अब भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का एक ऐसा बयान सामने आया है, जिसके कई मायने निकलने लगे हैं.  शुक्रवार को  बृजभूषण शरण सिंह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब तो मैं छुट्टा सांड हो गया हूं.  

यह भी पढ़ें...

अब मैं छुट्टा सांड हो गया हूं...

बृजभूषण शरण सिंह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब तो मैं छुट्टा सांड हो गया हूं. ना तो मैं बूढा हुआ हूं और ना रिटायर हुआ हूं. वचन देता हूं कि पहले जितना आपके बीच में रहता था उससे दोगुना आपके बीच में रहूंगा. आपके सुख-दुख में शामिल होऊंगा. आपको डबल सांसद मिलेगा.  कर्नलगंज में आयोजित नुक्कड़ सभा में कहा कि मैं अभी रिटायर नहीं होने वाला. दोगुनी ताकत के साथ आपके लिए काम करूंगा. क्योंकि, अब तो मैं छुट्टा सांड हो गया हूं. 

वहीं जनसभा में पहलवानों के आरोपों पर बोलते हुए बृजभूषण ने कहा कि जब मैंने मिजोरम, नागालैंड, बिहार, बंगाल के रेसलर्स के हित में काम करना शुरू किया तो कुछ लोगों की नजर में चढ़ गया. मैंने कमजोर प्रांत के खिलाड़ियों को संरक्षण प्रदान करना शुरू किया, उसी दिन से ये लोग मेरे विरोधी हो गए. ये सब मेरे हाथ से डेढ़-डेढ़ लाख रुपये महीने पाते थे. बृजभूषण ने आगे कहा कि आज जो मेरा विरोध कर रहे हैं वह इसलिए कर रहे हैं क्योंकि मैं कमजोर का साथी हूं. 

    follow whatsapp