यूपी बोर्ड 12वीं में रैंक-2 हासिल करने वाली अनुष्का सिंह की मार्कशीट देख चौंक जाएंगे

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड ने वर्ष 2025 की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. कौशांबी की अनुष्का सिंह ने यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 96.80% अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया, अपने जिले और परिवार का नाम रोशन किया. अनुष्का अब आईएएस अफसर बनने का सपना देख रही हैं.

12th second Topper Anushka Singh

अखिलेश कुमार

• 05:30 PM • 25 Apr 2025

follow google news

UP Board Result: यूपी बोर्ड ने वर्ष 2025 की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस बार कौशांबी जिले की बेटी अनुष्का सिंह ने 12वीं की परीक्षा में 96.80 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल कर अपने जिले और स्कूल का नाम रोशन किया है. अनुष्का धर्मा देवी इंटर कॉलेज, कनवार की छात्रा हैं. अनुष्का ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. अनुष्का आगे चलकर आईएएस अफसर बनना चाहती हैं. 

यह भी पढ़ें...


कौशांबी जिले के रसूलपुर भंडारा गांव की रहने वाली अनुष्का सिंह ने यूपी बोर्ड के 12वीं परीक्षा में 96.80 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. अनुष्का धर्मा देवी इंटर कॉलेज की छात्रा हैं.उन्होंने अपनी इस कामयाबी से परिवार और स्कूल में खुशी का माहौल है. अनुष्का के पिता अखिलेश प्रताप CISF में तैनात हैं, जबकि मां कुसुम सिंह हाउस वाइफ हैं. अनुष्का ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है.

ये भी पढ़ें: फोन छुआ तक नहीं था...12वीं की यूपी बोर्ड टॉपर महक जायसवाल का सामने आया पहला रिएक्शन

क्या है अनुष्का का सपना

यूपी Tak से बात करके हुए अनुष्का ने अपने भविष्य के लक्ष्यों के बारे में खुलकर बात की.उन्होंने बताया कि उनका सपना भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में शामिल होकर देश की सेवा करना है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अनुष्का ने अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है. उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास को देखकर यह स्पष्ट है कि वे अपने सपने को साकार करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगी.अनुष्का ने कहा, 'मेरे माता-पिता और शिक्षकों ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है. मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना चाहती हूं और देश के लिए कुछ बेहतर करना चाहती हूं.'

    follow whatsapp