UP Board 10th-12th Result 2024: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट और हाईस्कूल का रिजल्ट जारी कर दिया है. आपको बता दें कि इस बार 10वीं में 90.11% और 12वीं में 81.15% छात्र पास हुए हैं.
ADVERTISEMENT
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें मार्कशीट का हार्ड कॉपी अपने संबंधित स्कूलों से ही मिलेगी. बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अपने नंबरों से जो छात्र संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें अपनी काॅपियों की जांच फिर से कराने का मौका दिया जाएगा.
डिजिलॉकर पर मिलेंगी मार्कशीट्स
बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने पीटीआई से बातचीत में बताया कि 2025 की परीक्षा के परिणामों के साथ ही हाई स्कूल और इंटर के छात्रों की मार्कशीट्स डिजिलॉकर पर उपलब्ध होंगी. छात्रों को अब स्कूल से मार्कशीट लेने के लिए लंबा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि वे उच्च शिक्षा में प्रवेश के लिए डिजिटल वर्जन का उपयोग कर सकेंगे.
ADVERTISEMENT
