PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 2 अगस्त को अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर काशी को 2183.45 करोड़ रुपये की 52 परियोजनाओं की सौगात दी. ऐसा माना जा रहा है कि इससे काशी को नई दिशा मिलेगी. वहीं दूसरी ओर उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए. इस दौरान उन्होंने करोड़ों किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त भी जारी की.
ADVERTISEMENT
विकास परियोजनाओं की सौगात और किसान सम्मान
अपने संबोधन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने काशी के लिए कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. ये परियोजनाएं शहर के बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन को मजबूती देंगी. इसी के साथ उन्होंने देश भर के करोड़ों किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी कर उनके कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को भी दोहराया.
बाढ़ पीड़ितों के लिए पीएम ने जताई चिंता
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के मंडल आयुक्त एस राजलिंगम और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार से बातचीत कर जिले की बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों से बाढ़ से निपटने की तैयारियों, प्रभावित लोगों की सहायता के लिए चलाए जा रहे राहत कार्यों और राहत शिविरों में ठहरे लोगों के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली. प्रधानमंत्री ने प्रभावित लोगों को स्थानीय प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता तुरंत मुहैया कराने पर जोर दिया और कहा कि ऐसे समय में सभी की मदद करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
ये भी पढ़ें: 2183.45 करोड़ रुपये की 52 सौगातें... पीएम मोदी वाराणसी को आज क्या-क्या देने वाले हैं, पूरी लिस्ट देखिए
ADVERTISEMENT
